जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही इंडिया के मोबाइल यूजर्स को एक नया फीचर देने वाली हैं, जिसका नाम है न्यू कॉलर नेम प्रजेंटेशन (CNAP)। इस फीचर की मदद से अब मोबाइल यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल करने वालों का नाम देख पाएंगे। अभी तक ये सुविधा ज्यादातर Truecaller जैसे ऐप्स ही देते थे। ये जानकारी लाइव मिंट की रिपोर्ट्स से मिली है।

क्या है ये CNAP फीचर?

CNAP असल में एक एक्स्ट्रा सर्विस है, जिसका मेन काम है कॉलर की पहचान को और भी बेहतर बनाना। इस सर्विस के आने के बाद अगर किसी यूजर को कोई अनजान नंबर से कॉल आता है, तो उसके मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ-साथ उसका वेरिफाइड नाम भी दिखेगा। CNAP सर्विस के तहत यूजर्स को वही नाम दिखाया जाएगा, जिस नाम से वो सिम कार्ड रजिस्टर हुआ होगा।

TRAI ने पहले ही कह दी थी CNAP लाने की बात:

भारत सरकार की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी TRAI (ट्राई) ने सबसे पहले फरवरी 2024 में CNAP को लेकर सिफारिशें दी थीं। इसमें बताया गया था कि इस फीचर को अलग-अलग चरणों में रोलआउट किया जाएगा। CNAP का मेन मकसद है स्पैम कॉल्स को कंट्रोल करना, यानी जो फालतू के कॉल्स आते हैं, उन पर लगाम लगाना।

DoT भी कर चुका है सिफारिश:

पुरानी रिपोर्ट्स की मानें तो डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) यानी दूरसंचार विभाग भी टेलीकॉम कंपनियों से कह चुका है कि CNAP सर्विस को जल्द से जल्द लागू करें। इसका भी मकसद यही है कि धोखाधड़ी और स्पैम कॉल्स को रोका जा सके।

मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी दे चुकी हैं ये फीचर:

आपको बता दें कि TRAI ने साल 2022 में ही ये आदेश दे दिया था कि मोबाइल बनाने वाली कंपनियों को CNAP फीचर देना होगा। उसके बाद से कई कंपनियों ने इस सर्विस को देना शुरू भी कर दिया था।

Truecaller का करते हैं बहुत लोग इस्तेमाल:

आजकल बहुत सारे मोबाइल यूजर्स अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स के बारे में पता करने के लिए Truecaller जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के यूजर्स के लिए मौजूद है। Truecaller की मदद से आप स्पैम कॉल करने वालों से भी बच सकते हैं।