आजकल हर कोई हाथ में स्मार्टफोन लिए घूम रहा है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये हमारी जिंदगी को कितना प्रभावित कर रहा है। लगातार सोशल मीडिया की दुनिया में डूबे रहने से हम अपनी असली जिंदगी से दूर होते जा रहे हैं। स्मार्टफोन हमारी हेल्थ के लिए भी सही नही माना जाता। ऐसे में आप स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन का उपयोग कर सकते है। फीचर्स फोन उपयोग करना हमारे लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

कम कीमत

अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं  तो आपको कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे। इतने पैसे में आपको मात्र एक बेसिक स्मार्टफोन ही मिल पाएगा। वहीं फीचर फोन की कीमत काफी सस्ती होती है। आप 1500 से 2,000 रुपये के बीच अच्छे फीचर फोन आसानी से खरीद सकते हैं।

कैरी करना आसान

स्मार्टफोन के मुकाबले फीचर फोन छोटे और वजन में हलके होते है जिससे इसे संभालना आसान होता है। इनमें कम ऐप्स होते हैं इसलिए ये जल्दी चालू हो जाते हैं और ब्लोटवेयर की समस्या भी नहीं देखने मिलती। इसके अलावा फीचर फोन में स्मार्टफोन के मुकाबले प्राइवेसी की चिंता भी कम होती है जिससे आप ज्यादा सिक्योर फील करते हैं।

नोटिफिकेशन की समस्या से छुटकारा

फीचर फोन में कॉलिंग और टेक्स्टिंग जैसे जरूरी फीचर्स होते हैं और इनमें ज्यादा ऐप्स आदि भी नही नहीं होते जिससे यूजर्स को लगातार नोटिफिकेशन्स से परेशान नहीं होना पड़ता। अधिकतर फीचर फोन सोशल मीडिया ऐप्स को सपोर्ट नहीं करते  जिससे यूजर्स का समय बचता है और उनका स्क्रीन टाइम भी कम रहता है।

भरोसेमंद

फीचर फोन स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद होते हैं। ये केवल जरूरी फंक्शंस पर काम करते हैं और हैवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिपेंड नहीं होते जिससे इनमें खराबी आने की संभावना कम रहती है। इनका हार्डवेयर भी काफी मजबूत होता है जो आसानी से खराब या टूटता नहीं है।