नई दिल्ली। Water Heater Rod: इस समय देश में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। और इस समय सुबह की ठंड शरीर को गला देने वाली होती है। पानी छूने से भी डर लगता है। लेकिन पानी के बिना कोई काम नहीं हो सकता। ऐसे में यदि आप चाहते है कि आपको पानी गर्म मिले तो आपको लिए कम बजट का इमर्शन वॉटर हीटर रॉड काफी कम का साबित हो सकता है।
आप इन वॉटर हीटर रॉड्स को Amazon से शानदार डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इन Water Heater Rod से बिजली की कम खपत में पानी तेजी के साथ गर्म होता है इसमें काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप Water Heater Rod को लेना चाहते है तो आइए जानते है शानदार फीचर्स की Water Heater Rod के बारे में …
BestHot Immersion Rod
यह Water Heater Rod सबसे अच्छी रेटिंग वाली इलेक्ट्रिक इमर्शन रॉड है, जिसने आप काफी कम बिजली की खपत पर जल्द पानी गर्म कर सकते है। इसमें सबसे अच्छी खासियत यह है कि बाल्टी होल्डर के माध्यम से भी बर्तनों में पानी आसानी से गर्म किया जा सकता है। वहीं, यह एक लंबे तार के साथ आता है जो हल्का होता है।
GM Immersion Rod
GM Immersion Rod तेजी से पानी को गर्म करता है। वहीं, यह बकेट गार्ड के साथ आता है, जो 1000 वॉट पावर के हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। इसमें एक 6-एम्प प्लग दिया जाता है। इसे आप दो साल की वारंटी के साथ भी खरीद सकते हैं।
Bajaj Water Heater Rod
Bajaj Water Heater Rod1500 वॉट की पावर के साथ आता है। जो सेकेण्डों में आपके पानी को गर्म कर देता है। इस वॉटर हीटर रॉड को ईएमआई विकल्प के साथ भी खरीदा जा सकता है। वहीं, बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए लोगों ने 4 स्टार की यूजर रेटिंग दी है।