आईक्यू के फोन अपने डिजाइन और तगड़ी प्रोसेसर के लिए जाने जाते है। अब आने वाले दिनों में आईक्यू iQOO Neo 10 Pro फोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। उम्मीद है की यह फोन इसी महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन की ख़ास बात यह है की इसमें कंपनी ने गेमिंग करने के लिए अलग से Q2 चिप प्रदान की है। ऐसा माना जा रहा है की प्रोसेसर के मामले में यह फोन सभी कंपनी के फोन को पछाड़ने वाला है। फिलहाल iQOO Neo 10 Pro फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के खुलासे हुए है उसी के बारे में हम आपको बताने वाले है।

iQOO Neo 10 Pro में होगा तगड़ा प्रोसेसर

iQOO Neo 10 Pro फोन अपने प्रोसेसर की वजह से ही ख़ास होने वाला है। इस फोन को खरीदने के बाद आपको प्रोसेसर के मामले कोई भी शिकायत नही रहेगी। अगर बात की जाए प्रोसेसर के बारे में तो इसमें डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट प्रोसेसर होगा। लेकिन साथ साथ यह एक गेमिंग फोन भी होने वाला कंपनी गेमिंग करने के लिए हाई क्वालिटी Q2 चिप देने वाली है। इससे गेमिंग काफी आसान होने वाली है। बिना किसी रुकावट के आप हाई एमबी वाली गेम खेल सकते है।

फोन में होगी पावरफुल बैटरी

अगर बात की जाए iQOO Neo 10 Pro फोन में मिलने वाली बैटरी के बारे में तो इसमें 6100 mAh की बैटरी दी जाएगी।  जिसे चार्ज होने में काफी कम समय लगेगा। एक बार चार्ज होने के बाद यह फोन काफी समय तक चलने की भी ताकत रखता है। फिलहाल iQOO Neo 10 Pro फोन के बारे में इतने ही खुलासे हुए है। लेकिन अगर बात की जाए लॉन्च डेट के बारे में तो इसी महीने के अंत तक फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। इसकी प्राइस के बारे में भी कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नही दी है।