Google CEO Salary: आजकल हमारे ज़्यादातर काम गूगल के बिना अधूरे हैं। हम हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस दिग्गज टेक कंपनी Google को संभालने वाले CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) एक साल में कितना कमाते हैं? हाल ही में, Google की मालिक कंपनी Alphabet Inc. ने सुंदर पिचाई के साल 2024 के पैकेज से जुड़े कुछ आंकड़े सार्वजनिक किए हैं, और ये आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं। एक तरफ जहां उनकी सालाना कमाई किसी औसत कर्मचारी से 32 गुना ज़्यादा है और करोड़ों में है, वहीं दूसरी तरफ एक और आंकड़ा है जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है – वो है उनकी सुरक्षा पर होने वाला भारी-भरकम खर्च।

Google ceo sundar pichai salary

Alphabet Inc. की रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर पिचाई को साल 2024 में 2023 के मुकाबले ज़्यादा बड़ा पैकेज मिला है। साल 2023 में उनका पैकेज करीब 88 लाख डॉलर (लगभग ₹75.68 करोड़) था, जबकि 2024 में यह बढ़कर करीब 1.07 करोड़ डॉलर (लगभग ₹92 करोड़) तक पहुंच गया। वैसे, यह उनका अब तक का सबसे बड़ा पैकेज नहीं है; उन्हें 2022 में सबसे ज़्यादा लगभग 22.6 करोड़ डॉलर (लगभग ₹1,943.60 करोड़) का पैकेज मिला था, जो एक रिकॉर्ड है। सुंदर पिचाई की कुल कमाई में बेसिक सैलरी के अलावा और भी कई चीज़ें शामिल होती हैं, जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा स्टॉक्स (कंपनी के शेयर) का होता है। उनकी बेसिक सैलरी करीब 20 लाख डॉलर (लगभग ₹17.20 करोड़) सालाना है, लेकिन पैकेज के अन्य हिस्से और स्टॉक अवार्ड इसे करोड़ों तक पहुंचा देते हैं।

World’s best CE sundar pichai Google

इन आंकड़ों में सबसे हैरान करने वाला हिस्सा उनकी सुरक्षा पर होने वाले खर्च का है। Alphabet Inc. ने बताया है कि सुंदर पिचाई की सुरक्षा के लिए साल 2024 में 82.7 लाख डॉलर (लगभग ₹71.12 करोड़) खर्च किए गए। यह आंकड़ा पिछले साल (2023) के मुकाबले 22% ज़्यादा है। आप सोच सकते हैं कि यह उनकी बेसिक सैलरी ₹17.20 करोड़ से कई गुना ज़्यादा है! कंपनी के मुताबिक, इस सिक्योरिटी खर्च में उनके घर, यात्रा (ट्रेवल), और पर्सनल ड्राइवर का खर्चा शामिल है। कंपनी साफ करती है कि इसमें कोई लग्जरी सुविधा नहीं दी जाती, बल्कि Google जैसी वैश्विक कंपनी में इतने ऊंचे पद पर होने के कारण उनकी सुरक्षा एक बहुत ही जरूरी और नौकरी का ही हिस्सा है।