नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर मार्केट में जब भी शानदान माइलेज की बाइक की बात होती है तो लोग 80 के दशक का बाइक यमाहा RX100 को पहले याद करते है क्योकि यह बाइक उस दशक के सबसे तेज रफ्तार के साथ चलने वाली बाइक मानी जाती रही है।Rx100 ने अपनी दमदार परफार्मेंस के चलते ही 80 के दशक में भारतीय सड़कों पर धूम मचा दी थी। अभी भी इसकी डिमांड मा्र्केट में काफी ज्यादा है। जिसके चलते कपंनी इसे नए अवतार के साथ पेश करने जा रही है। आइए जानते है इस नई Yamaha Rx100 की खासियत के बारे में..
Yamaha Rx100 2024 के फीचर्स
Yamaha Rx100 2024 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेगें, जैसे कि इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग Bluetooth Connectivity, Fuel Injection System, DRL, LED headlight, LED oil light, Fuel gauge, Odometer, Trip मीटर और स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए है।
Yamaha Rx100 2024 का इंजन
RX100 2024 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 100 cc का single cylinder air cooled इंजन दिया गया है, जो 50 पीएस की अधिकतम पावर और 77 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमतचा रखता है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में करीब 80km का माइलेज देती है।
Yamaha RX 100 2024 की कीमत
Yamaha RX 100 की कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक की मार्केट में कीमत लगभग 1.25 लाख बताई जा रही।