नई दिल्ली: बालों को प्राकृतिक कलर देने में मेहंदी सबसे खास मानी जाती हैय़ जो बिना किसी नुकसान के बालों को काला घना खूबसूरत बनाने में मदद करती है। यदि पके बाल समय से पहले सफेग हो रहे है। तो इसके लिए आप बालों पर मेहंदी लगाना शुरू कर दें। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि मेंहदी लगाने से बाल का रंग काला ना होकर सुनहरा सा दिखने लगता है। इससे बाल बनावटी दिखने हैं तो ज हम आपको मेंहदी लगाने के सही तरीके के बारे में बता रहे है। यहां जानिए वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें मेहंदी में डालकर बालों पर लगाने सा इसका रंग काला ही नजर आएगा।

मंहदी का घोल तैयार करने के लिए आप एक कटोरी में ऑर्गेनिक मेंहंदी पाउडर डालें। उसमें एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच मैथी पाउडर, और सरसो का तेल डालकर पेस्ट तैयार करें। इसके बात स पेस्ट को बालों की जड़ों से होते हुए पूरे बालों पर लगाएं। और प्लास्टिक पैक की मदद से बालों के कवर कर लें।

बालों में मेंहदी 2 से 3 घंटे तक ही लगा रहने दें। इससे ज्यादा समय तक लगाने से बाल ड्राइ होने के साथ टूटने लगते है।

इसके बाद किसी अच्छे शैम्पू की मदद से बालों को धो लें। कुछ समय के बाद आप खुद ही देखेंगे कि आपके बाल पहले से कितने खूबसूरत हो गए है।