Health Tips सेहत बनाने के लिए बहुत सारे लोगों को एक्सरसाइज करना बहुत पसंद होता है। पर उन्हें इन एक्सरसाइज से जुड़ी यह मुख्य बातें नहीं पता होती है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत सारे नए हेल्थ टिप्स जो की सेहत बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है। यदि आप भी आमतौर पर इन सारी एक्सरसाइज को करना पसंद करते हैं तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए भी बहुत फायदेमंद होंगे।
Important Health Tips
अगर आप भी बदलते जीवनशैली के साथ अपनी लाइफ स्टाइल में थोड़ा परिवर्तन करना चाहते हैं और इसलिए व्यायाम शुरू कर रहे हैं तो घर पर ही एक्सरसाइज करने से पहले यहां बताए गए टिप्स को एक बार जरूर पढ़ें।
Must Read:
- Health Tips : चैन की नींद फरमानें के लिए सोने से पहले करें कुछ कार्य, जानिए 5 नुस्खे
- शाकाहारी खाने की थाली में तड़का लगाती है यह सब्जी, जानीए कैसे करें इसकी खेती
वार्मअप है जरूरी
कोई भी एक्सरसाइज करते समय चोट लगना एक आम बात है।और ऐसा इसलिए होता है क्युकी सभी लोग एक्सरसाइज करते समय वॉर्मअप को नजरंदाज कर देते है। कोई भी एक्सरसाइज शुरू करने से पहले आपको 15 से 20 मिनट का वॉर्मअप जरूर करना चहिए।
किसी की निगरानी में ही करे एक्सरसाइज
एक्सरसाइज आपको कभी भी अकेले नहीं करनी है।ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्युकी वर्कआउट के दौरान अगर आपको चोट लगती है तो अकेला रहना आपके लिए और भी घटक हो सकता है।
एक्सरसाइज के लिए चुने सही जगह
कोई भी एक्सरसाइज करने के लिए आपको हमेशा एक अच्छी समतल और फैल जगह की तलाश करनी है। ताकि आप अच्छे से हाथ पैर पसारकर वर्कआउट कर सके। जगह का चायल करते समय ध्यान रखे की जमीन फिसलने वाली या फिर चिकनी न हो।
उपकरण की समझ
सबसे पहले तो आपको किसी भी अस्थिर या खराब खराब क्वालिटी वाले उपकरण का उपयग नही करना चाहिए। उससे आपको गंभीर चोट लग सकती है। और यहां तक कि कुछ मामलों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसलिए हमेशा सही उपकरणों का इस्तेमाल करे और उन्ही से वर्कआउट करे।