Home remedy to cracked heels : सर्दी का मौसम आते ही शरीर में रूखापन होने के साथ हाथ पैरों के फटने की समस्या होना शुरू हो जाती है। पैरों की एड़ियों के फटने से पैर खराब तो लगते ही है, साथ ही में चलना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नही पैरों से खून तक निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम आपके सामने कुछ घरेलू नुस्खा लेकर आए है। जिसें अजमाने से आप कुछ ही दिन में इस समस्या से निजात पा सकते है। आइए जानते है, उन घरेलू उपाय के बारे में..
शहद और नींबू का मिक्सचर
सर्दी में फटी एड़ियों को भरने के लिए आप शहद का इस्तेमाल करें। शहद में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण एड़ियों को मुलायम बनाने में मदद करते है क्योकि शहद में नैचुरल मॉइश्चराइजर होता है।
सिरका और नमक
फटी एड़ियों को भरने के लिए आप एक कटोरी में गरम पानी लेकर उसमें सिरका और नमक को मिक्स करें और इससे रोज पैर को धोएँ। इससे एड़ियों की मृत त्वचा बाहर निकलेगी। एड़ियां नरम मुलायम बन जाएगीं। करेगा.
उबले हुए आलू और दूध
फटी एड़ियों को भरने के लिए आप ऊबले हुए आलू को थोड़े से दूध मिलकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं। 30 मिनट बाद पैर को धो लीजिए. इससे भी आपकी फटी एड़ियों की दरार भर जाएगी।