नई दिल्ली: आज के समय में दांतों की समस्या से हर क इंसान परेशान है। क्योकि दातों के दर्द के साथ इसके सड़न की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। दातों में दर्द बने रहने का कारण ज्यादातर मीठा खाना या सही से ब्रश न करना होता है। इसकी वजह से दांतों में सड़न होने के साथ कीड़े लगने लगते हैं। सके अलावा दांतों में पीलेपन भी आ जाता है।यदि आप भी स तरह की समस्या से परेशान है तो आज हम बता रहे है डॉक्टर के बताए ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे मात्र दिनों में आप दांतों की समस्या से निजात पा सकते हैं।

दांतो से पीलापन हटाने के उपाय

दांत में हो रहे कीड़ों से राहत पाने के लिए होम रेमेडी हर एक समस्या का रामबाण इलाज है।

इसके लिए आप घर पर रखी चीजों से पेस्ट तैयार करें इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल लें।

उसमें एक चम्मच सेंधा नमक डालें.

फिर एक चम्मच हल्दी पाउडर डालकर इसे अच्छे तरीके से मिला लें।

याद रहे नारियल तेल, सेंधा नमक और हल्दी तीनों की मात्रा बराबर होनी चाहिए.

दांतों को चमकाने वाला जादुई पेस्ट

अब रोजाना सुबह इस पेस्ट से अपने दांतों का मंजन करें।

बस 10 दिनों के अंदर आपके दांतों से कीड़े पूरी तरह से गायब हो जाएंगे और आपके दांत शीशे की तरह चमकने लगेंगे.

हल्दी दांतों के साथ मसूड़े की सूजन, मसूड़े का दर्द, दांतों का कीड़ा, खून बहना जैसी समस्याओं से राहत देती है।