नई दिल्ली। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। जिसमें शादी करने जा रही लड़कियां तरह तरह की साज सज्जा के समानों को खरीदने में व्यस्त है। यदि आप भी दुल्हन बनने जा रही है। और चेहरे में खास लुक देखने चाहती है तो आज हम आपके सामने ऐसे ईयररिंग्स लेकर आ रहे है। जो आपकी खूबसूरती को चार चांद लगाने में मदद कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ईयररिंग्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने लुक के मुताबिक कैरी कर सकती हैं।
झुमके
झुमके का फैशन ज से नही बल्कि सदियों पुराना है। इसे पहनने से हर किसी के चेहरा दमक उठता है। ये झुमके आधुनिक दुल्हनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं आप चाहे तो हाथ से पिरोए गए मोतियों वाले झुमकों का चयन कर सकती है।
लटकनदार बालियां
शादी के समय दुल्हन के आभूषण में, लटकनदार ईयररिंग्स भी ईयरलोब काफी शोभा देते है। आप अपने लहगे से मैच के लटकन पहन सकती है।
चांदबाली बालियां
चांदबाली बालियों का ट्रेंड इस समय बाजार में ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस अर्धचंद्राकार बालियां जो कीमती पत्थरों और छोटे मोतियों से सजी होन के चलते चेहरे को खूबसूरत लुक देती है। बाजार में आपतो चांदबाली बालियां छोटे से लेकर कंधे तक के आकार में मिल जाएंगें।
कान चेन के साथ झुमके
कान की चेन का चलन आज से नही बल्कि राजा महाराजाओँ के समय से चला आ रहा है जिसमें रानियां इसी तरह के एसेसरीज पहना करती थी। अब इसका चलन फिर से आ गया है। मार्केट में आपको कई तरह की खूबसूरत चैन मिल जाएंगी। जिसे आप किसी भी झुमके के साथ पहन सकती हैं।