King Cobra Video: सांप अगर गुस्से में हो या मिजाज में, सीधे खड़े हो जाता है। सांप पूंछ के बल पर भी सीधे खड़े हो सकता है। दुनिया भर में कोबरा सांप को सबसे ज्यादा जहरीला बताया गया है। इंसानों में इसके मामले सबसे ज्यादा आते हैं। कोबरा सांप को देखकर हर किसी की सिटी पीटी गुल हो जाती है। किंग कोबरा की फुफकार से लोगों के दिल हिल जाते हैं। सांप से जितना इंसान डरता है उतना ही सांप भी इंसान से डरता है। उसको खतरा महसूस होने पर ही वार करता है।

ऐसा ही सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एस विशाल सांप के आकार को देख लोगों में दहशत फैल चुकी है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि विशाल आकार के एक किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है। यह सांप दुनिया का सबसे लंबा किंग कोबरा सांप बताया जा रहा है। आपने भी इतना विशाल आकार के किंग कोबरा सांप को पहले कभी देखा है।फिल्मों में दिखाए जाने वाले सांप की तरह यह सांप 25 फीट का है।

उड़ीसा में पाया गया किंग कोबरा सांप

वायरल रहे वीडियो में आप देख सकते है कि सांपो का रेस्क्यू करने वाले दो लोगों को सांप के जिस स्थान पर होने का जानकारी मिली है। वे लोग इस स्थान के बारे में बता रहे है, वीडियो में ये दोनों लोग बता रहें है कि सांप को पकड़ने के लिए वे लोग उड़ीसा के एक गांव में आये हैं। जहां किसी के घर के एक कमरे में सांप छुपा हुआ बैठा है। ये लोग सांप की तह तक पहुंचकर जैसे ही उसे बाहर निकाल कर लाते हैं तो आसपास जमा हुए लोग सांप के आकार को देखकर डर जाते हैं। असल में किंग कोबरा नामक यह सांप बेहद लंबा तथा डरावना है। इसको देखकर लोग काफी घबरा जाते हैं।

Clicck Here For Video

सांप को जंगल में छोड़ा गया

वीडियो में देख सकते है कि रेस्क्यू करने वाले दोनों लोगों ने सांप को पकड़ने के बाद उसे मारा नही है बल्कि जंगल में लाकर छोड़ दिया हैं। सांप के रेस्क्यू करने वाले ये दो फारेस्ट गॉर्ड ने जैसे ही सांप को जंगल की झाड़ियों के बीच छोड़ा वो तेजी से साथ वहां से दूसरी ओर जाकर छिप गया। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं। इतना लंबा किंग कोबरा सांप आपने भी कभी नहीं देखा होगा। लोग इस वीडियो को देखकर काफी कमेंट कर रहें हैं ओर इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहें हैं।