नई दिल्ली: आज के समय में बालों से जुड़ी समस्या एक आम बीमारी साबित हो रही है। तेजी से बदलती दिनचर्या के बीच अब काफी कम उम्र में बालों का झड़ना, सफेद होना जैसी समस्याएं काफी देखने को मिल रही है। यदि आपके बाल भी काफी उम्र में सफेद हो रहे है तो आज हम आपको ऐसे देसी नुस्खें  के बारे में बता रहे है जिका उपयोग करते ही आपके बालों का रांग काला होने लगेगा। यहां कुछ खास पत्तों (Leaves) के बारे में बताया जा रहा है असानी से मिलने वाले इन पत्तों का  करके आप अपने बालों में प्राकृतिक चमक ला सकते है।  जानिए इन्हें कैसे लगाएं बालों पर

सफेद बाल काले करने के घरेलू उपाय

करी पत्ते

समय से पहले तेजी से सफेद हो रहे बालों को काला करने के लिए आप  करी पत्तों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। इन पत्तों में मौजूद विटामिन बी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के अलावा इन पत्तों में सेलेनियम, जिंक, आयोडीन और आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो बालों के रंग को गहरा करने में मदद करती हैं। इसे बालो में लगाने के लिए आप पहले इन पत्तों को पीस लें। हेयर मास्क की तरह इसे बालों पर लगा लें। इसके अलावा करी पत्तों (Curry Leaves) को नारियल के तेल में पकाकर भी लगा सकते है। इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार सिर पर लगाएं।

मेहंदी

बालों पर मेहंदी (Mehendi) के पत्ते लगाने से भी काफी अच्छे परिणाम देखनें को मिलते है। इसके लिए मेहंदी के पत्तों को पत्ते पीसकर इनमें काली चाय या फिर कॉफी मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट में एक चम्मच नारियल या सरसों का तेल मिला लेंष फिर इस पेस्ट को बालों पर लगाकर एक घंटे के लिए लगे रहने दें।महीने में एक बार बालों पर इस तरह मेहंदी लगाई जाए तो बाल काले होने लगते हैं।