नई दिल्ली। Winter Style Trends: सर्दियों का मौसम आते ही किसी शादी या पार्टी में जाने के लिये सबसे बड़ी समस्या ड्रेस की होती है। ऐसे मौसम में कोई आउटफिट ही समझ में नही आते है जो आपके लुक को चार चांद लगा सकते है। ऐसे में आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ आउटफिट लेकर आए है जो आपको स्टाइलिश दिखने के साथ साथ  जाड़े से बचाने में मदद करेगें।

विंटर सीजन काफी स्टाइलिश दिखने के लिए आप चाहें तो ओवरसाइज ब्लेजर, ओवरसाइज जैकेट्स और ओवरकोट को कैरी कर सकते है जिनका इस समय ज्यादा ट्रेंड चल रहा हैं। इसके अलावा आपको कुछ और लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में बता हैं, जिसे आप भी अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं।

शॉर्ट लेदर जैकेट

सर्दियों में इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में शॉर्ट जैकेट्स हैं। जिसे आप  लेदर जैकेट के साथ ट्यूब टॉप और लॉन्ग स्कर्ट वियर के साथ कैरा कर सकती है। ऐसी जैकेट्स जींस के साथ भी काफी अच्छी लगती हैं।

वुलन स्वेटर और स्कर्ट

सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए आप कुछ अलग तरह का दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आप वुलन शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग ओवरसाइज स्वेटर पहन सकती हैं। जो आपके लुक को काफी शानदार बनाने में मदद करेगा।

एंब्रायडरी ब्लेजर

सर्दियों के मौसम में यदि आप फंक्शन या पार्टीज में जा रही है तो इसके लिए एंब्रायडरी ब्लेजर आपके लिए बेस्ट ऑफ्शन साबित हो सकता है। ये ब्लेजर शॉर्ट ड्रेसेज को आप  जींस या ट्राउजर के साथ पहन सकती है।

मल्टी कलर पुलओवर

सर्दियों में कई रंगों से बने पुलओवर काफी स्टाइलिश लगते है। इसे  आप इसे यदि पहनकर किसी खास जगह पर जाती है तो सबकी निगाहें आपके स्टाइल पर ही होंगी.इस पैटर्न के पुलोवर इस विंटर में ट्राई कर सकती हैं।