नई दिल्ली। इन दिनों शादी का माहोल चल रहा है। महिलाएं और लड़किया अपने आप को सुंदर दिखने के लिए ब्यूटीपार्लर के चक्कर लगा रही है। लेकिन यदि आपको समय नही मिल पा रहा है तो आज हम आपको ऐसे घरेलू फेशियल के बारे में बता रहे है जिसका उपयोग करने से आपको 100% अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है। और तुरंत ही चेहरे पर निखार आने लगता है। तो चलिए जानते है खास फ्रूट फेशियल के बारे में..

फ्रूट फेशियल स्किन के लिए सुरक्षित पेस्ट माना जाता है। क्योकि फ्रूट्स में मौजूद सभी जरूरी पोषक तत्व जैसे मिनरल्स और विटामिन्स त्वाचा में पहुचते ही उसमें निकार पैदा करने लगते हैं. इससे चेहरे में नमी आने लगती है और हमेशा ग्लो नजर आता है।

खीरे का फेशियल

यदि आप अपने चेहेर मे जल्द से जल्द ग्लों पाना चाहती है तो आज ही उपयोग में लाएँ खीरे का फेशियल। यह चेहरे में नमी देने के साथ स्किन को टाइट करने में मदद करता है. खीरे के फेशियल से चेहरे पर अद्भुत निखार देखने को मिलता है।

पपीते का फेशियल

पपीते में पपैन नाम का एंजाइम पाया जाता हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता हैं. इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है. पपीते का फेशियल हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में भी मदद करता है।

स्ट्रॉबेरी फेशियल

स्ट्रॉबेरी फ्रूट फेशियल स्किन की टोन को खत्म करने में मदद करता है इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटी-ऑक्सिडेंट्स के गुण त्वाचा के फ्री रेडिकल्स और गंदगी को निकालने में मदद करता हैं।

एवोकाडो फेशियल

एवोकाडो महगा विदेशा फल है जो शरीर के स्वसाथ रखने के लिए सजींवनी बूटी से कम नही है।इस फल में  विटामिन ए, डी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है।जो सेहत के साथ साथ त्वाचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है. एवोकाडो फेशियल ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने, सेंसिटिव स्किन को आराम देने के लिए वरदान साबित होता है।

सेब फेशियल

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सेब का फेशियल सबसे  कारगर उपाय माना जाता है. सेब में मौजूद तत्व स्किन की गदगी को दूर कर उसमें निखार लाने का काम करते है। सेब फेस पैक न सिर्फ सूरज की हानिकारक किरणों से त्वाचा की रक्षा करता है एजिंग इफेक्ट को भी कम करने में मदद कर सकता है.