नई दिल्ली। सर्दी के समय में सर्द हवाओं से त्वाचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। लेकिन यदि कोरियस लड़कियों की स्कीन को देखेंगे तो उसमें हमेशा ग्लो नजर आता है। जिन्हें देख आपको जलन होने लगती है। यदि आप भी इसी तरह खूबसूरती को चाहती है तो इसके लिए आपको चेहरे की देखरेख करना जरूरी होगा। आज हम आपको बतान जा रहे है वो खास उपाय जिसकी मदद से आप बेदाग चमकदार त्वचा पा सकती है। आइए जानते है कैसे करें त्वचा की देखरेख..
स्टीम सेशन स्किन के लिए बेस्ट:
यदि आप कोरियाई ग्लास स्किन चाहती है तो आपको रोज स्टीम सेशन या स्टीमी शॉवर लेना होगा। ऐसे करन से आपके त्वाचा के छिद्र खुल जाएंगे। जिससे त्वचा में जमा गंदगी बाहर निकल जाएगी। इसलिए स्टीमर की सहायता से आप रोज 5-7 मिनट तक स्टीम जरूर लें।
चेहरा साफ करें:
कोरियाई त्वचा पाने के लिए आपको रोज डीप क्लींजिंग करना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए आप रोज चेहरे को माइसेलर क्लींजिंग वॉटर से दो बार साफ करें, और नींबू युक्त फेसवॉश चुनें। क्लींजिंग वॉटर से त्वचा गहरी तक साफ होती है।
वॉशक्लॉथ से एक्सफोलिएट करें:
चेहरे को साफ करने के लिए वॉशक्लॉथ सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए आप एक मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में डुबो लें। फिर इसके पानी निचोड़कर चेहरे पर रखें। इससे चेहरे की सारी गंदगी, धूल और मैल तुंरत निकलना शुरू हो जाएंगे।