नई दिल्ली। आजके समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के एक दूसरे के पास बैठने का, या बात करने का समय नही है। जिसके चलते रिश्ते भी लोगों से उतने ही दूर होते जा रहे है। जिसमें पति पत्नि के रिश्ते भी कमजोर होते नजर आ रहे हैं। जिंदगी की गाड़ी में पति पत्नि की भूमिका खास होती है। लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसी वजह सामने आ जाती है। जो रिश्तों के टूटने का कारण बन जाती है। यदि आप अपने रिश्तें को मजबूत बनाए रखना चाहते है तो आज हम बता रहे है खास टिप्स जिसने अपनाने से आपको हर पल हर दिन रोमांस से भरी रहेगा। जिंदगी खुशहाल बितेगी।
छोटी-छोटी बातों को दिल पर न लें.
शादी के बाद पति-पत्नी 24 घंटे में 6 घंटे ही एक-दूसरे के साथ रहते हैं। इसमें खाना पीना सोना सब होता है। लेकिन इस खास पलों में हुई एक छोटी से बात आपके बीच दूरिंया बना सकती है। इसलिए जब भी थोड़ी-बहुत लड़ाई होती रहती है। तो उसे बड़ा मुद्दा ना बनाएं। ना ही उन बातों को लेकर ताना दें। नही तो ऐसे में तनाव पैदा हो सकता है। इसलिए छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें और आपसी प्रेम बनाए रखें।
एक दूसरे की भावनाओ को समझे
अक्सर पति पत्नि के बीच सबसे ज्यादा लड़ाई एक दूसरे को छोटा दिखाने को लेकर होती है। पति जब पत्नि की बातों को नजरअंदाज करता है। तो पत्नि में हीन भावना पैदा होने लगती है। जो दोनों की लड़ाई का कारण बनती है। ऐसे में जरूरी है कि आपको अपने पार्टनर की सहमति असहमति का स्वागत करना चाहिए, और उस की बातों को सुनना चाहिए। हर व्यक्ति की सोचने और समझने की क्षमता दूसरे से अलग होती है। अगर आप दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो जाए तो एक-दूसरे पर दोषारोपण करने की बजाय उसे सुलझाने की कोशिश करें।
एक दूसरे को प्रोत्साहित करें
शादीशुदा जिंदगी में एक पार्टनर को हमेशा दूसरे के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए। अपने पार्टनर को हर काम में फिर चाहे घर का काम हो या फिर नौकरी का उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। और हर पल उनका सपोर्ट करना चाहिए। तभी जिंदगी खुशहाल बन सकती है।