Sapna Choudhary ने बैरन पल्लू क गिराकर बूढ़ों का भटकाया दिल,देखें Video

नई दिल्ली: बूढ़ों की जवानी भटकाने में सपना चौधरी टॉप पर हैं। सपना चौधरी के इशारों पर दिल हार बैठते हैं दर्शक। सपना के बाद सुनीता बेबी और रचना तिवारी ने हरियाणा में लठ गाड़ दिए। हरियाणा की डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस के साथ साथ गानों के लिए भी काफी मशहूर हैं। उनका देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। सपना की डांस शो को देखने के लिए लोग दूर दूर से आकर उमड़ पड़ते है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो आए दिन वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनका बैरी पल्लू उनका साथ छोड़ता नजर आता है।

बैरन पल्लू पर बरसने लगे नोट

देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का हाल ही में ‘ ‘बैरन पल्लू’ गाना रिलीज हुआ है जो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके बार देख है. इस वीडियो में सपना ऑरेज कलर के सूट में अपनी चुनरी को उड़ाते हुए डांस करते नजर आ रही है।

सपना चोधरी की बदन से उड़ती चुनरी को देख जवान के नही पास पैठे ताऊ भी वेकाबू होकर पैसा उड़ाने को मजबूर हो जाते है। सपना चौधरी का यह गदर वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने विक्की काजला के हरियाणवी ट्रैक, “सताया ना करे ” पर जोरदार ठुमके लगाते हुए मंच पर आग लगा दी है. दर्शक भी उनके जोश को देख बेकाबू होकर तालियां बजा रहे हैं. यह वीडियो भले ही काफी पुराना है, लेकिन लोगों का जोश आज भी उतना ही दिखाई दे रहा है।