नई दिल्ली: आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की बड़ी जरूरत बन चुका है। बैंकिंग से लेकर रेलवे की टिकट तक हर ककम मोबाइल के माध्यम से पल भर में घर बैठे हो जाता है। लेकिन मोबाइल ने जिंदगी को जितना आसान बनाया है , मुसीबतें भी उतनी बढ़ गई है। अब स्कैमर आसानी से मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट हैक करके पल भर में लंबी चपत लगा देते हैं। देश मे बढ रहे साइबर अपराध को देखते हुए TRAI ने बड़ा बदलाव किया है।
देश में स्कैमर्स के बढ़ते जाल को देखते हुए टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी TRAI ने ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए Jio, Airtel, Vi और BSNL जैसे सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि सभी कंपनियां ट्रेसेबिलिटी लागू करें। हालांकि ट्राई लगातार इसे लागू करने की तारीख को बढ़ाता रहा है। लेकिन अब 31 नवम्बर तक ट्रेसेबिलिटी को लागू करने की डेडलाइन ट्राई ने तय की है।
आपको बतादें कि ट्राई ने सभी टेलीकॉम कम्पनियों को कस्टमर की सुरक्षा के लिए कॉमर्शियल मैसेज और ओटीपी से जुड़े ट्रेसबिलिटी नियम को लागू करने का अगस्त के महीने में निर्देश दिया था। लेकिन बाद में इन तारीखों में बदलाव किया गया। ट्राई नहीं दूसरी बार अक्टूबर के महीने में डेडलाइन रखी लेकिन फिर सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों के निवेदन पर डेट को आगे बढ़ते हुए अब 31 नवंबर की तारीख को ट्रेसबिलिटी लागू करने का निर्देश दिया है।