मेट्रो में तौलिया लपेटे नजर आईं  4 लड़कियां, इस नजारे को देख हैरान हुए लोग, तस्वीरे लेते नजर आएं बूढ़े-जवान!

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स वीडियो काफी वायरल हो रहे है जिसमें चर्चित होने के लिए लड़के लड़कियां अपनी सारी हदें पार कर जाते है। अपने वीडियो को वायरल करने के लिए ये लोग कभी सड़कों पर नाचते नजर आते है तो कभी पॉब्लिक के बीच तमाशा करते नजर आते है। इस समय मेट्रो इनके वीडियो बनाने का अड्डा बन चुका है। जिससे तरह तरह के वीडिये बनाते लड़िकया नजर आती है।

ऐसा ही एक वीडियो स समय काफी वायरल हो रहा है। जिसमें 4 लड़कियां बिना कपड़ों के सिर्फ तौलिया लपेटकर मेट्रो ट्रेन के अंदर चढ़ती नजर आई। जिसके इस नजारे को देख मेट्रों के अंदर बैठे लोग हक्के बक्के से रह गए। लेकिन इन लड़कियों को की शर्म नही आई। बल्कि वो सबसे बीच अपनी सेल्फी लेते नजर आई।

वायरल हो रहे इस वीडियो को केट शुम्सकाया (Kate Shumskaya)नाम के यूजर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mimisskate पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि केट अपनी चार सहेलियों के साथ तौलिया लपेटकर और चश्मा लगाकर मेट्रो स्टेशन (Subway) पर ट्रेन का इतजार कर रही होती है। जैसे ही ट्रेन उनके पास आती है वे लोग एक एक करके ट्रेन के अंदर दाखिल हो जाती है। और सेल्फी कैप्चर करने लगती हैं। चारों लड़कियों ने हाई हील पहन रखी है। इसी बीच उन्हें बैठने की जगह भी मिल जाती है। लेकिन वो पास खड़े पैसेंजर्स से हंसी मजाक करके उनके दिल को लूट लेती है। उनकी इस अदा को देख अब बूढ़े और जवान भी उन लड़कियों के हुस्न को देख लट्टू हो जाते है कि उनकी तस्वीरों को अपने मोबाइल पर कैद कर लेते है। लड़कियां भी पोज देने से पीछे नहीं हटतीं है।

चारों लड़किया अपनी इस अदा को दिखाने के लिए पूरे मेट्रो में इधर-उधर टहलती हैं। जिससे लोग शर्म से लाल हो जाते है। कोई इन लड़कियों को हैरत भरी नजर से देखता है तो कुछ लोग उन्हें देख मुस्कुराने लग जाते हैं।

केट के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोग बार बार देखना पसंद कर रहे है जिसके चलते इस अब तक  18 लाख से ज्यादा बार देखा  जा चुका है। वहीं, हजारों लोगों इसे लाइक और शेयर किया। वही इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाओ का सिलसिला अभी चल ही रहा है।