अभिषेक बच्चन से हो रहे अलगाव के बीच ऐश्वर्या राय ने हटा दिया अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। वो किसी भी इवेंट में जाती है तो उस दौरान उनके साथ अभिषेक का ना रहना एक खबर बन जाती है। क्योकि इन दिनों दोनो के बीच के रिश्तों में आ रही खटास के चलते उनकी खबर फ्रंट पेज बन चुकी है।

अभी हाल ही में दुबई में आयोजित ग्लोबल वूमन फोरम इवेंट में शामिल होने गई एश्वर्या की तस्वीर में भी कुछ ऐसा देखने को मिला की लोग उनके रिश्ते को लेकर तेजी से चर्चा भी करने लगे है।

दरअसल ग्लोबल वूमन फोरम इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान और उनके प्रयासों को लेकर चर्चा करने पहुंची थी। जैसे ही वो मंच पर आईं, तो बैकग्राउंड में उनकी पहचान के रूप में “ऐश्वर्या राय-इंटरनेशनल स्टार” लिखा हुआ था।

ऐश्वर्या ने हटाया ‘बच्चन’ सरनेम

दुबई इवेंट में ऐश्वर्या के नाम में ‘बच्चन’ सरनेम को हटा दिखना लोगों के मन में सवाल खड़ा कर कर गया। फिर क्या था हर किसी जुंबा में बस यही सवाल आ रहे है कि ऐसा करना भी तलाक की अफवाहों का संकेत हो सकता है, लेकिन उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा जाए तो अभी भी उनके नाम के साथ ‘बच्चन’ सरनेम जुड़ा हुआ है, जिससे ये कयास लगाना मुश्किल हो गया है कि यह बदलाव स्थायी नही है बल्कि यह इवेंट के लिए किया गया था।

ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन की कार से एयरपोर्ट

इस वीडियो में साफ तरीके से हटे बच्चन सरनेम को देखने के बाद से इस तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेजी से देखने को मिल रही है। साथ ही तलाक की अटकलें भी तेज हो गईं। इसी बीच ऐश्वर्या जब मुंबई वापस लौटीं तो 28 नवंबर को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। तब उन्हें पिक करने के लिए अभिषेक बच्चन की कार आई थी, जिससे एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया कि क्या दोनों के बीच कोई समस्या नहीं है।

ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नही हटा सरनेम AishwaryaRaiBachchan के इंस्टा हैंडल पर आज भी बच्चन नाम जुड़ा हुआ है।  उनका अकाउंट aishwaryaraibachchan_arb क नाम से चल रहा है।