अमेज़न सेल में मिल रही मात्र ₹1300 से कम कीमत की शानदार ऊनी बेडशीट, मिलेगी आरामदायक नींद

नई दिल्ली: गर्मी का मौसम खत्म हो गया है और सर्दियों में शरीर को ठंड से कंपनी देने वाला मौसम आ गया है। जाड़ें सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग ऊंनी कपड़ों को पहनना शुरू कर दिए है। ऐसे में रात को बिस्तर पर जाने के बाद हम ऊपर से रजाई को ओढ़कर ठंड से तो बच जाते है लेकिन बिस्तर पर बिछी सूती बेडशीट नीचे से हमें ठंडी का एहसास कराती रहती है। ऐसे में रात को सोते समय हर करवट पर हमें ठंड लगती है। यदि आप ठंड के मौसम में चैन की नींद सोना चाहते है तो इसके लिए एल्वेट बेडशीट आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। जो छूने में बहुत मुलायम होते हैं.

इस बेड सीट का उपयोग आप बिस्टर पर बिछान के साथ साथ हल्की सर्दी में ओढ़ने का काम भी कर सकते हैं। Amazon सेल में ये ऊनी बेडशीट भारी डिस्काउंट के साथ बेची जा रही हैं। इस सेल में आपको सिंगल बेड, डबल या किंग साइज बेडशीट के हर विकल्प देखने को मिलेगें। इन बेडशीट के साथ आपको दो तकिये के कवर भी मिल रहे है।।

Real Dream Warm Bedsheet for Double Bed Elastic, Velvet Warm Winter Solid Flannel Elastic Fitted Bedsheets for Double Bed King Size with 2 Pillow Covers (Wine, King 72 x 78 x 8 Inches)

यदि आप डबल बेड सीट खरीदना चाह रहे है तो वेलवेट वार्म विंटर सॉलिड फलालैन इलास्टिक फिट बेडशीट (वाइन, किंग 72 x 78 x 8 इंच) किंग साइज़ आपको 2 तकिये के कवर के साथ मिलेगी। इस वेलवेट बेडशीट को खरीदने पर आपको शानदार ऑफर भी मिल रही है जिसके तहत आप इसे अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर 53% डिस्काउंट के साथ मात्र ₹949 में खरीद सकते है। इस बेडशीट के साथ 2 तकिये के कवर भी आएंगे, जो फुल साइज बेड के लिए बिल्कुल सही है। ठंड के मौसम में आप इस बेडशीट को अपने बिस्तर पर बिछाकर आराम से सो सकते हैं।

RD TREND 190 Gsm Flannel Warm Bedsheets 210 TC For Winter Single Flat Size (60X90 Inches) With 1 Pillow Cove Size (18X28 Inches) Colour Green

अगर आप सिंगल बेड के लिए वेलवेट बेडशीट खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा विकल्प है। इस वेलवेट बेडशीट की कीमत ₹1,499 है, लेकिन इसमें मिल रहे ऑफर के तहत 56% के डिस्काउंट पर 644 रुपये में मिल रही है। इस शीट के साथ आपको मैनकलर ऑप्शंस भी देखने को मिलेंगे।

Cloth Fusion Warm Winter Bedsheet for Double Bed King Size with 2 Pillow Covers, Cozy Woolen Bedsheets for Double Bed (90″X100″ inches, Maroon)

थकिंग आकार की बेडशीट की बाजार में कीमत कीमत ₹2,199 है। लेकिन इसमें मिल रहे 41% डिस्काउंट के बाद आप इस बेडसीट को मात्र ₹1,298 में खरीद सकते है, इसके साथ ही दो तकिये के कवर भी उपलब्ध हैं और यह बेडशीट सर्दियों में गर्म रहती है। इस वेलवेट बेडशीट के साथ आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।