आम्रपाली दुबे के पति ने शराब के नशे में किया एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल!, गुस्से में उठाया यह कदम

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे का डांस वीडियो लोगोंं को बेहद पसंद आता है। उनकी हर एक फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। जिसमें उनकी जोड़ी पवन सिंह के अलावा कई एक्टर के साथ हिट बैठी है। अब इसके बीच उनकी एक नया भोजपुरी फिल्म का गाना सामने आया है। जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

इस गाने में भले ही कोई शोरशराबा नही है लेकिन इस गाने की कहानी ही ऐसी है जो सबका ध्यान एक ओर केन्द्रीतकर दे रही  है। जिसमें अम्रपाली अपने शराबी पति के साथ जिंदगी बिताते नजर आती है। इसमें उनका गुस्सा वाला रूप अलग ही दिख रहा है।

सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस गाने में आम्रपाली का अभिनय लोगों के दिलों को छू गया है। इस गानें को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। जिसमें आम्रपाली दुबे के साथ अखिलेश कुमार (अक्की जी) शानदार अभिनय करते नजर आ रहे हैंय़  काजल राज ने गाने को गाया है,  जबकि इसके बोल लाल बच्चन ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

गाने की शुरुआत आम्रपाली दुबे बैंगनी रंग की साड़ी पहने स्टाइलिश लुक के साथ अपने में अपने पति के पास गुस्से में आती हैं। सईयां जी शराब के नशे में ताड़ी पीते नजर आ रहे हैं। आम्रपाली अपने पति को नशे में देख वो उनके दोस्तों से पति की शिकायत करते हुए कहती हैं कि वह शराब के नशे में उनके साथ बदतमीजी करते हैं।

गाने में आम्रपाली के गुस्से वाला अंदाज काफी निखरकर आ रहा है। उनका लाल चेहरा उनकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ा रहा है।प्रसून यादव की कोरियोग्राफी ने इस गाने को और भी आकर्षक बना दिया है. आम्रपाली का हर मूव और एक्सप्रेशन फैंस को मंत्रमुग्ध कर रहा है।

पीके ताड़ी फाड़ देला सारी काफी शानदार गाना है, जो समाज के एक गंभीर पहलू को सामने दर्शाता है।