HP ब्लैक फ्राइडे ऑफर, प्रीमियम लैपटॉप्स अब किफायती कीमत पर

यदि आप अपने काम व पढ़ाई के लिए एक नया लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। HP की ब्लैक फ्राइडे डील्स के अंतर्गत ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स पेश किया जा रहा है। इन ऑफर्स में ग्राहकों को कई लैपटॉप और डेस्कटॉप्स पर भारी छूट के साथ आकर्षक कैशबैक मिल रहा है।

बता दें कि इस कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए यह ऑफर 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक दिया है। यदि आप ₹79,999 या उससे ज्यादा की खरीदारी करते हैं, तो आपको ₹5,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा। तो वहीं ₹99,999 या उससे ज्यादा की खरीददारी करने पर ₹8,000 का कैशबैक मिल जाएगा।

कौन-कौन से मॉडल्स पर मिलेगा ऑफर?

HP ने अपने गेमिंग लैपटॉप्स और प्रीमियम मॉडल्स पर शानदार डील्स पेश की हैं। जिसमें ये प्रमुख मॉडल्स HP Victus, HP Omen 16, HP Omen 17, HP Omen Transcend 14 Gaming Desktops शामिल हैं। ये लैपटॉप सिर्फ गेमिंग के शौकीनों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए भी बढ़िया ऑप्शन है। इसके अलावा इन पर भी HP OmniBook Ultra Flip, HP OmniBook X, HP Pavilion Plus 14, HP Envy x360, HP Dragonfly G4 ऑफर मिल रहा है।

क्यों है ये ऑफर खास?

HP की इस ब्लैक फ्राइडे सेल में ग्राहकों को उनके पसंदीदा प्रीमियम लैपटॉप्स किफायती कीमत पर मिल जाएगा। इसमें गेमिंग, मल्टीमीडिया, और प्रोफेशनल कामकाज के लिए उपयुक्त मॉडल्स भी मिल रहे हैं। तो वहीं कैशबैक के साथ-साथ, कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिससे इनकी कीमत और भी कम हो जाएगी।

सीमित समय पर जल्द करें खरीदारी

यदि आप अपने पुराने डिवाइस को देखना चाहते हैं या कोई नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। 2 दिसंबर के बाद ये ऑफर्स खत्म होने वाला है।