स्कूल में बैग से पेसिल चोरी होने पर बच्चे ने कराई पुलिस में शिकायत दर्ज, हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस हुई परेशान

नई दिल्ली। आज के समय में बच्चे समय से आगे चल रहे है। जो पढ़ाई के साथ ऐसी गतिविधियां करते नजर आते है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पहली क्लास का बच्चा पुलिस स्टेशन में अपने ही दोस्त की शिकायत दर्ज कराने पहुंच जाता है। बच्चे का इस तरह से पुलिस स्टेशन में आना लोगों को हैरत में डाल देता है। सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हगो रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक  शरारती बच्चा अपने दोस्त के बैग की पेसिंल को चुरा लेता है। पेसिंल की रोज हो रहे चोरी से परेशान बच्चा इसकी शिकायत लेकर पुलिस की शरण में जाता है।

वायरल हो रहा यह मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Police) के करनूल जिले का है, जिसमें एक पहला कक्षा में पढ़ रहे एक बच्चे ने पुलिस स्टेशन (Police Station) में जाकर अपने साथ पढ़ रहे दूसरे बच्चे के खिलाफ FIR ही दर्ज कराने की मांग की है।  बच्चे ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पढ़ने वाला एक बच्चा रोज उसके बैग के अंदर से पेंसिल चुरा लेता है और अब तक उसके बैग से तीन पेंसिल चोरी हो चुकीं है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को आंध्र प्रदेश पुलिस के ऑफिशियल X (ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. बता दें कि यह मजेदार वीडियो पेडा कडुबुरु पुलिस स्टेशन का है, जहां बच्चे पहुंचे थे।

वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते है कि एक छोटा सा बच्चा चेक्ड-शर्ट पहने पुलिस स्टेशन आता है। और पुलिस को बताता है कि कई दिनों से उसका एक साथी उसकी पेंसिल चुरा रहा है जिसकी इसलिए वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए आया है. इस दौरान पुलिस अधिकारी आराम से बच्चे की शिकायत सुनते हैं, लेकिन जब बच्चा उनसे केस दर्ज करने के लिए कहता है तो पुलिस वाले उस बच्चे को  इस मामले पर दोबारा सोचने के लिए कहते हैं। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि पुलिस शिकायतकर्ता और आरोपी बच्चे के बीच समझौता कराने की भी कोशिश करती है। पुलिस दोनों बच्चों को हाथ मिलाने को कहती है.