SBI Amrit Vrishti Scheme: आज के समय में यदि आप किसी बैक में आप अपनी खाता खोलते है तो आपको बैंक ऐसी बड़ी बड़ी योजनाओं से अवगत कराता है जिससे आप अपनी लाइफ को सुरक्षित रख सकते है। कम निवेश में ज्यादा कमाई करने का एक बड़ा साधन बन रहा है बैंक। आज हम आपको सामने ऐसी ही एक योजना के बारे में बता रहे है जिसमें आप कम निवेश करने पर बिना किसी रिस्क के तगड़ा रिटर्न पा सकते है।यदि आप अपने पैसों को कुछ समय के लिए जमा कराकर तगड़ा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम, में पैसा जमाकर आप च्छी खासी कमाई कर सकते है। यह योजना 444 दिनों वाली गारंटीड रिटर्न स्कीम है, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
SBI Amrit Vrishti Scheme के फायदे
भारतीय स्टेट बैंक की SBI Amrit Vrishti Scheme गारंटीड रिटर्न योजना है। जिसमें 31 मार्च 2025 से पहले निवेश किया जा सकता है। SBI Amrit Vrishti Scheme में आप 444 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं। कम समय के लिए उच्च ब्याज दर देने वाली इस एफडी स्कीम में आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा,आप चाहे तो इससे अधिक राशि को निवेश कर सकते है।
SBI Amrit Vrishti Scheme में मिलने वाला ब्याज
अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में आपके निवेश करने पर बैंक सामान्य नागरिकों 7.25 प्रतिशत ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत ब्याज दर देता है। इस योजना में घरेलू और अनिवासी भारतीय दोनों ग्राहक निवेश करने के पात्र हैं।
3 लाख रुपये के निवेश पर कितना रिटर्न?
भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में 444 दिन यानी करीब 1.5 साल की एफडी कराई जा सकती है। अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं और 3 लाख रुपये तक का निवेश कर रहे हैं तो आपको 7.75 प्रतिशत दर के साथ 29,789 रुपये ब्याज मिलेगा और फिर आपके 3 लाख रुपये के मैच्योरिटी पर 3,29,789 रुपये हो जाएंगे।
वहीं, अगर सामान्य नागरिक 3 लाख रुपये का निवेश करना चाहता है तो इसमें 7.75 प्रतिशत दर के हिसाब से 27,798 रुपये ब्याज मिलेगा। मैच्योरिटी के समय आपके 3 लाख रुपये 3,27,798 रुपये हो जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। स्कीम में निवेश के लिए आप बैंक या ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना सकते हैं।