मांग में केमिकल युक्त सिंदूर भरने से होगें ये बड़े नुकसान, घर में बनाएं सिंदूर

नई दिल्ली। Homemade Sindur Making Tips: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है हर जगह शादियों के बैंड बाजे की धुन सुनाई दे रही है। शादी के दौरान दुल्हा दुल्हन की मांग में सिदूंर भरने की रस्म को निभाता है। जो महिला के सुहाग का प्रतीक माना जाता है। लेकिन मांग में भरने वाला सिंदूर आपके लिए कितना नुकसान दायक है क्या आप इसके बारे में जानते है। क्योकि बाजार में मिलने वाले इस सिंदूर में ऐसे केमिकल चीजों को मिलाया जाता है जिससे बाल झड़ने और उनके सफेद होने की समस्या तेजी के साथ बढ़ने लग जाती है. अगर आपको इससे बचना है तो आप घर में सिंदूर बनाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं सिंदूर बनाने का तरीका…

सिन्दूर बनाने के लिए आपको घर पर ही रखी चीजों की आवश्यकता होती है।आइए आज हम आपको सिन्दूर बनाने की टिप्स देते हैं।

सिन्दूर बनाने की सामग्री

आधा कप- हल्दी

एक चम्मच- नींबू

आधा चम्मच- गुलाब जल

15 से 20- गुलाब की पंखुड़ियां

एक चम्मच- देसी घी

सिन्दूर बनाने का तरीका

घर पर सिन्दूर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में आधा कप हल्दी पाउडर लेंना होगा, इसमें नींबू, गुलाब जल, गुलाब की पत्तियां और घी डालकर इसे अच्छी तरीके से मिला लें। फिरइन सभी सामग्री को सिलबट्टे पर रखकर पीस सकती हैं।  जैसे-जैसे सारी सामग्री पिसती जाएगी, आपका सिंदूर का रंग उतना ही निखरते नजर आने लगेगा। सामग्री को अच्छी तरह से मिलाने के बाद, परिणामी सिन्दूर को एक एयर टाइट कंटेनर में भर लें। और इस देसी सिंदूर को आप रोज इस्तेमाल करें। इस सिन्दूर को लगाने से आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।