नई दिल्ली। ठंड का मौसम आने के बाद इसका असर ना केवल इंसान के शरीर पर देखने को मिलता है, बल्कि इसका असर वाहनों में भी देखने को मिलता है। जिसमें इस मौसम में कार बाइक की बैटरी काफी जल्द ही खराब होने लग जाती है। जिससे कार को स्टार्ट करने में काफी दिक्कत गोन लगती है। यदि आपके साथ भी तरह की समस्या देखने को मिल रही है तो आज हम आपको यहां कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ठंड में अपनी कार की बैटरी को ठीक रख सकते हैं।

नियमित रख-रखाव करें

सर्दी के मौसम में कार की बैटरी के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए आपकी हमेशा कार को स्टार्ट करने से पहले बैटरी का टर्मिनल्स चेक करें, कि कही जंग तो नहीं लगी हुई है। यदि जंग लगी है, तो उसे बेकिंग सोडा और पानी के मदद से साफ कर लें। इससे कार की बैटरी की पावर छीट होन को बाद परफॉर्मेंस भी बेहतर रहेगी।

बैटरी वार्मर कार में रखें

ठंड के मौसम में अपनी कार में बैटरी वार्मर का इस्तेमाल करें। इसको रखने का आपको यह फायदा होगा कि आपके कार की बैटरी जल्द ही गर्म कर सकते हैं, जिससे उसकी परफॉर्मेंस बनी रहती है और बैटरी जल्दी खराब भी नहीं होती है।

कम दूरी का सफर न करें

कार को कम दूरी पर चलाने से बैटरी चार्ज नही हो पाता है। जिससे  गाड़ी को बार-बार स्टार्ट करना पड़ता है। क्योकि छोटे सफर में बैटरी को पूरा चार्ज करने का समय नहीं मिलता है। इसलिए कार का इस्तेमाल तभी करें जब आपको लंबा सफर करना हो।

गैरजरूरी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बंद रखें

कार को जब भी बदं करे उससे पहले इस कार पर लगे सारे  इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, जैसे- लाइट्स, हीटर और इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी बंद कर दें। जिससे बैटरी की पावर को कंज्यूम करने से बटत की जा सके।

सिंथेटिक ऑयल यूज करें

ठंड के मौसम में कार के इंजन के लिए सिंथेटिक ऑयल का उपयोग करना बेहतर माना जाता है, क्योंकि यह आसानी से बहता है। इस वजह से यह इंजन को ठंड में जल्दी स्टार्ट करने में भी मदद करता है।

Pratibha Tripathi: पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड...