Hero लॉन्च करने जा रही 70km से ज्यादा का माइलेज देना वाली धाकड़ बाइक, सड़क पर मचाएगी धमाल

नई दिल्ली। Hero New Motorcycle: भारत के टू व्हीलर सेक्टर में हीरो मोटोकॉर्प कपंनी का दबदबा हमेशा से ही बना रहा है। लोग इस कपंनी की बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। यह बाजार का सबसे बड़ा ब्रांड बना हुआ है। लोगों की बढ़ती पसंद को देख कपंनी मार्केट में हाई-परफॉर्मेंस बाइक Mavrick 440 Scrambler को उतारने जा रही है। जिसमें एक से बढ़कर एक खूबियां देखने को मिलेगी। यदि आप Mavrick 440 को खरीदना चाहते है तो जान लें इसकी खासियत के बारे में..

Mavrick 440 Scrambler के फीचर्स

Mavrick 440 Scrambler के फीचर्स के बारे में बात करे को इसमें कपंनी ने Mavrick 440 से ज्यादा फीचर्स दिए है। इस बाइक में गेटर्ड टेलीस्कॉपिक फोर्क के साथ छोटे फ्लाईस्क्रीन और हैंडलबास ब्रेस दिए हैं. इसके अलावा बाइक में 19 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है, ताकि हल्का ऑफ-रोड एक्सपीरियंस मिल सके.

Mavrick 440 Scrambler का इंजन

Mavrick 440 Scrambler के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 440cc ऑयल कूल इंजन दिया गया है जो 27.36 पीएस की पावर के साथ36 एनएम टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6 Speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Hero Mavrick 440 Scrambler: कीमत

Hero Mavrick 440 Scrambler की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये के बीच है।