नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही भारतीय बाजार में अपनी बढ़त बनाते हुए एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 रेंज को लॉन्च कर दिया है। जिसके लेकर यूजर्स भी बड़ी बेसब्री से V2 सीरीज के पेश के जाने का इंतजार कर रहे थे। इस स्कूटर में आपको मौजूदा वाहनो से काफी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलगें। यदि आप Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है इसके खासियत के साथ कीमत के बारे में..
Hero Vida V2: डिजाइन
Vida V2 की डिजाइस केबारे में बात करें तो इस स्कूटर को दो कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है, इसके अलावा, इसके फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स भी नए डिजाइन के देखने के लिए मिल रह हैं।
Hero Vida V2: बैटरी और रेंज
Hero Vida V2 की बैटरी के बारे में बात करें तो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल IP67-रेटेड बैटरी पैक दी गई है। वहीं V2 Pro में 3.94 kWh की दमदार बैटरी दी गई है। हीरों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि Vida V2 फुल चार्ज होने के बाद 165 किमी तक की रेंज देगा। इसमें दी गई बैटरी 6 kW की पीक पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।
Hero Vida V2: कीमत
Hero Vida V2 की कीमत के बारे में बात करें तो इस सिकूटर को कपंनी ने तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसमें V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro है। इसके V2 Lite की एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये, V2 Plus की एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 रुपये और V2 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1,35,000 रुपये है।