भारत के फोर व्हीलर मार्केट में इन दिनों कार निर्माता कपंनियां इलेक्ट्रिक कारों को उतारने पर ज्यादा जोर दे रही है। जिसकी मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। अब इनके बीच जहां मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV eVX को पेश कर नई पहल कर रही है तो होंडा कपंनी ने भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है।
लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा भी भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग कार कंपनी की पॉपुलर एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate EV) नाम से पेश करने जा रही है। जो भारतीय मार्केट में साल 2025 तक आने की उम्मीद है। यदि आप भी इस कार को खरीदने के बारे में सोच रहे को आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स के बारे मे….
Check out our flagship EV concept model, Saloon. Both sporty and spacious. #CES2024 #Honda0 pic.twitter.com/sbwXvYnqWM
— Honda (@Honda) January 9, 2024
Honda Elevate EV के फीचर्स
Honda Elevate EV के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कपंनी ने अंदर की ओर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।
Honda Elevate EV का बैटरी पैक
Honda Elevate EV की बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें कंपनी ने 40 से 50kWh बैट्री पैक दिया है जिसे एक बार चांर्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।
Honda Elevate EV की कीमत
Honda Elevate EV की कीमत के बारे में बात करें तो इस अपकमिंग होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत का अबी कोई खुलासा नही किया गया है। हालांकि कंपनी ने सालाना 1 लाख यूनिट बिक्री का लक्ष्य रखा है।