नई दिल्ली: Homemade Spray For Long Hairसर्दी का मौसम आ चुका है। और ऐसे मौसम की ठंड हवाओं का असर हमारी स्कीन से लेकर बालों तक में काफी देखने को मिलता है। जिससे स्कीन के साथ साथ बाल रूखे और बेजान होने लगते है। इस मौसम में बालों की झड़ने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। लगातार बालों के गिरने से सिर में गंजापन सा नजर आने लगता है। यदि आप भी इस समस्या से जूंझ रहे है तो आज हम आपके सामने ऐसा देसी नुस्खा लेकर आए है कि इसको अजमाने से आप कुछ समय में ही इस समस्या से निजात पा सकते है। आप घर पर इन तीन चीजों से हेयर स्प्रे बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं होममेड हेयर स्प्रे बनाने का तरीका।
मेथी लौंग, दालचनी और मोरिंगा पाउडर के फायदे-
घऱ में मौजूद मेथी दाना, दालचनी आपके खान को स्वाद को बढ़ाने का काम करती है। इसमें मौजूद निकोटिनिक एसिड के गुण बालों को अंदर से पोषण देने के साथ बालों की जड़ को मज़बूती देते है। इन दिनों चीजों को मिलाकर स्प्रे लगाने से बालों की ग्रोथ और बालों को झड़ने की समस्या दूर होने शुरू हो जाती है।
कैसे बनाएं हेयर स्प्रे-
बालों की ग्रोथ को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में लौंग, दालचीनी, मेथी, मोरिंगा के पाउडर को गर्म पानी में मिलकार रात भऱ के ले रख दें। फिर दूसरे दिन इस छानकर एक एयर टाइट कंटेनर में भऱ लें। अब तैयार के किए गए इस स्प्रे को आप हर रोज रात को सोने से पहले अपने स्कैल्प पर स्प्रे करके मसाज करें। इस उपाय को कुछ दिन तक करने के बाद आपको खुद-ब खुद असर दिखने लगेगा।