आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे करें अपडेट?, जानिए इसका आसान तरीका

नई दिल्ली। आज के समय मे हर जरूरी काम को पूरा करने के लिए आधार कार्ड सबसे बड़ा दस्तावेज बन चुका है। जिसे हर किसी के साथ लिंक कराना जरूरी हो गया है। पिर चाहे बात राशन कार्ड की हो, या फिर गैस कनेक्शन की, इस दस्तावेज को जोड़ना काफी जरूरी हो गया है। इसलिए आधारकार्ड में भी आपकी फोटो पता, फोन नंबर, जैसे कार्ड विवरण, को अपडेट कराते रहना चाहिए।

अब जो भी व्यक्ति अपने आधारकार्ड में पुरानी फोटो को हटाना चाहता है वे लोग इंटरनेट के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से अपनी आधार जानकारी में बदलाव कर सकते है। बहरहाल, यूआईडीएआई द्वारा जनसांख्यिकीय विवरण में केवल ऑनलाइन बदलाव की अनुमति दी गई है।

अपने आधारकार्ड में कोई भी बदलाव करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। यदि आप किसी कारण वश से अपना फोन नम्बर चेंज करना चाहते है तो इसके लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा। निकटतम आधार केंद्र खोजने के लिए, uidai.gov.in पर ‘पता लगाएं नामांकन केंद्र’ पर क्लिक करें।

अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए, आपको आधार समर्थन प्रतिनिधि की ओर से एक फॉर्म मिलेगा। इस आधार अपडेट/सुधार फॉर्म को सही जानकारी देते हुए इसे वहां के आधार अधिकारी को सौंपना होगा।

आधार कार्ड में फोन नम्बर अपडेट के लिए आपको न्यूनतम 50 रुपये का सेवा शुल्क देना होगा। आधार अधिकारी को भुगतान करें। लेनदेन के बाद, आधार अधिकारी अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) के साथ एक रसीद प्रदान करेगा।

इसके बाद आपको फोन न्मबर आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा जिसका सूचना आपको दो से तीन में दे दी जाएगी।