Car Battery Drain in Winters: सर्दी का मौसम आते ही कड़ाके की ठंड का असर वाहनों में भी देखन को मिलता है। जिसमें कार की बैटरी जल्दी जाम होने लग जाती है। और बैटरी के खराब होने से इस की परफॉर्मेंस भी कम होने लग जाती है। इससे कार को स्टार्ट करने में कापी परेशानी भी होती है। इसलिए जाड़े के समय में बैटरी खराब ना हो इसके लिए आप इन टिप्स को जरूर अपनाएं।
नियमित रख-रखाव करें
सर्दी के समय कार की बैटरी सही रहे सके लिए इसकी सही देखभाल करना भी जरूरी है। इसके लिए समय समय पर बैटरी के टर्मिनल्स की जांच करते रहे, कहीं वहां जंग तो नहीं लगी। यदि ऐसा कुछ नजर आता है तो उसे बेकिंग सोडा और पानी से साफ कर लें। इससे इससे कार की बैटरी की पावर बढ़ेगी और कार आसानी से स्टार्ट होगी।
बैटरी वार्मर का इस्तेमाल करें
अगर आप ठंडे इलाके में रहते हैं, तो बैटरी वार्मर का इस्तेमाल करें। इससे कार की बैटरी हमेशा गर्म रहेगी, ठंड के समय में बैटरी वार्मर का इस्तेमाल आपके लिए सबसे कारगार तरीका है।
कम दूरी के सफर से बचें
कम दूरी का सफर करने से बैटरी जल्दी खत्म होती है। जिससे बैटरी भी सही तरीके से चार्ज नही हो पाती है। इसलिए कोशिश करें कि लंबे सफर पर जाएं ताकि बैटरी अच्छे से चार्ज हो सके.
गैरजरूरी चीजें बंद रखें
कार में कई इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होते हैं, जैसे लाइट्स, हीटर और इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो बिना जरूरत के यूज करने पर बैटरी के पावर को खत्म करते है। इसलिए कार बंद करने से पहले इन सभी चीजों को बंद कर लें, ताकि बैटरी पर दबाव न पड़े और उसकी लाइफ बढ़े.
सिंथेटिक तेल का इस्तेमाल करें
ठंड में कार के इंजन में सिंथेटिक तेल को डालें। क्योंकि यह आसानी से बहता है और इंजन को ठंड में जल्दी स्टार्ट करने में मदद करता है. इससे बैटरी पर भी दबाव कम पड़ता है।