नई दिल्ली। Kia Syros भारत के फोर व्हीलर सेक्टर में जिस तरह से SUV की मांग तेजी से बढ़ रही है उसी तरह से दिग्गज कपंनिया अपनी शानदार फीचर्स की SUV को उतारकर अपने य़ूजर्स को खुश करने में लगी हुई है। अब इसके बीच कोरियाई वाहन निर्माता कपंनी Kia ने भी अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जो 19 दिसंबर को Kia Syros के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। यदि आप इस शानदार कार को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो पहले जान लें Kia Syros में मिलने वाली खूबियों के बारे में..
Kia Syros की खूबियां एक्सटीरियर
प्रीमियम ऑफर के साथ आर रही Kia Syros में आपको पैनोरमिक सनरूफ का फीचर मिलेगा। इसमें स्टैक्ड 3-पॉड एलईडी हेडलाइट्स के साथ लंबी एलईडी डीआरएल दिया गया है। इस SUV में अन्य कारों की अपेक्षा विंडो साइज़ बड़ा दिया गया है। इसके रियर में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स देखने को मिल सकती है।
Kia Syros के सेफ्टी फीचर्स
Kia Syros के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, सॉनेट और सेल्टोस जैसा ही डुअल-डिस्प्ले सेटअप, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं देखने को मिल सकती है। वहां इसमें सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।
Kia Syros: 3 इंजन ऑप्शन
Kia Syros के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलेगा, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते है। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल वाले इंजन की क्षमता 83 PS की पावर और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा, जबकि इसका 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 120 PS की पावर और 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT से साथ आएगा। वहीं, 1.5 लीटर डीजल वाला इंजन 116 PS की पावर और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।