नई दिल्ली। इस समय भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनो की डिमांड काफी तेजी से देखने को मिल रही है। जिससे पेट्रोल भरवाने का झंझट से छुटकारा मिलने के साथ जेब पर खर्च का असर भी कम देखने को मिलता है। इन्हें बस चार्ज करों और समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच सकते है। लेकिन अब समस्या आपके सामने तब आती है जब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी खराब हो जाए, तो इससे खर्चा काफी आता है। जिसे बदलवाना काफी महंगा साबित होता है। अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नई बैटरी लगाना चाहते है तो जान लें इसकी कीमत..
EVIndia ने पेश की कीमत
EVIndia ने मार्केट में पेश की जाने वाली ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी की कीमतों का खुलासा किया है जिसे लोग खरीदना बेहद पसंद करते है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में Ather Rizta, Ather 450X, TVS iQube, Vida V1 और Bajaj Chetak स्कूटर की बैटरी की कीमतों के बारे में बताया है। आइए जानते हैं कि इनकी बैटरी कितने में आती है।
Ather 450X और Rizta की बैटरी कीमत
यदि आपके पास Ather 450X स्कूटर है को इसके 2.9 kWh बैटरी पैक मॉडल की नई बैटरी की कीमत 65,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये के बीच है। वहीं, Ather 450X के 3.7 kWh बैटरी बैटरी की कीमत 80,000 रुपये के आसपास है।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बात करें तो इसकी रिप्लेसमेंट की कीमत 65,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक है।
Vida की बैटरी कीमत
हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida के दो वेरिएंट आपको देखने को मिलेगें। जिसमें Vida V1 Pro बैटरी की कीमत करीब 85,000 रुपये और V1 Plus की बैटरी की कीमत 75,000 रुपये तक है।
TVS iQube की बैटरी कीमत
TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कीमत 60,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये के बीच आती है। वहीं, TVS iQube ST की नई बैटरी की कीमत करीब 90,000 रुपये तक है।
Bajaj Chetak की बैटरी कीमत
Bajaj Chetak दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ आता है, जो 2.8kWh (Chetak 2901) और 3.2kWh (Chetak 3201) है। अगर आपको इन स्कूटरों में बैटरी रिप्लेसमेंट की जरूर पड़ जाए तो इसके लिए आपको 60,000 रुपये से 80,000 रुपये तक की कीमत चुकानी पड़ेगी।