घर बनाने के लिए कारीगर ने ढूंढ निकाला ऐसा जुगाड़, देखकर घूम जाएगा आपका सिर, ट्रैक्टर को टांग कर रहा प्लास्टर

Labours working on jcb viral video: सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के अजब गजब वीडियो देखने को मिलते है। जिसे  देश के सबसे बड़े उधोगपति महिन्द्रा भी शेयर करते रहते है। उनका एक वीडियो काफी वायरल हा था जिसमें उन्होनें सड़क पर डली बोतलों को उठाने के लिए जेसीबी का खास अदांज को दिखाया था। स तरह से वो की अलग लग वीडियो पेश करते रहे है। अब इसके बीच एक वीडियो और तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जेसीबी एक नए अंदाज देखने को मिल रहा है।

जेसीबी का उपयोग भले ही खुदाई के लिए किया जाता है। लेकिन इसकी मदद से आप कई बड़े बड़े कामों को असान बना सकते है। जैसे ही एक करीगर ने नया तरीका ढूंढ निकाला है। जिसे देखकर अब दूसरे लोग भी इस तरकीब की अजमाकर असानी के साथ काफी कम समय में घर बना लेगें। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।

जेसीबी पर बांधा ट्रैक्टर

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो दुहेवाला निर्मल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि मजदूर ने घर की प्लास्टर करने के लिए जेसीबी में ट्रैक्टर की ट्रॉली को लटका दिया है। ट्रैक्टर की ये ट्रॉली जेसीबी के एक सिरे से बंधी हुई है। उस पर खड़े होकर मजदूर आराम से घर का प्लास्टर का काम हो रहा है।

हिट हो चुकी है जेसीबी की खुदाई

जेसीबी की खुदाई के हैश टैग के साथ यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुद जेसीबी कंपनी ने भी इस बारे में पोस्ट कर कहा था कि, जेसीबी के काम को इतना ट्रेंडिंग बनाने के लिए धन्यवाद। अब इस वीडियो को देखने के बाद से लोग मजेदार ट्वीट कर रहे हैं।