नई दिल्ली। भारत के ऑटो सेक्टर में महिन्द्रा कपंनी का नाम दमदार परफार्मेंस वाले वाहन को पेश किए जाने के लेकर जाना जाता है। जिसमें महिन्द्रा ने लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है। हाल ही कपंनी ने अपने इलेक्ट्रिक SUV BE 6e के नाम में कुछ बदलाव किया है।
नवंबर 2024 में महिंद्रा की ओर से इलेक्ट्रिक SUV BE 6e को लॉन्च किया गया था जिसके नाम ‘6E’ को लेकर इंडिगो ने मुकदमा दायर किया था। इसके बाद महिंद्रा ने इंडिगो द्वारा किए गए दावों को देखने के बाद नए इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम बदल दिया है, अब इसका नाम Mahindra BE 6 कर दिया गया है।
महिंद्रा ने बयान जारी किया
भारतीय कार निर्माता कपंनी की र से एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कंपनी ने BE 6e का नाम बदलकर BE 6 कर दिया है। नाम बदलने के साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए इंडिगो पर केस करेगा कि वह BE 6e ट्रेडमार्क को सुरक्षित रखे।
Mahindra BE 6 के फीचर्स
Mahindra BE 6 के फीचर्स की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक में आपको डुअल डिजिटल डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन AC और डुअल वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलेगें। इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए सात एयरबैग और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है।
Mahindra BE 6 की बैटरी
Mahindra BE 6 की बैटरी पैक के बारे में बात करें तो इसमें दो बैटरी पैक 59 kWh और 79 kWh यूनिट दिया गया है। इसमें दो अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप भी है।