भारतीय बाजार में mahindra इस हफ्ते अपने 3 वाहन के साथ मचाएगी धूम,  26 नवंबर को हो रहे लॉच

 

भारत के ऑचो सेक्टर में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ती नजर आ रही है। जिसमें कई दिगगज कपंनियों के वाहन मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए है। अब इनके बीच आज के दिन यानि की 26 नवंबर को mahindra अपनी 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने जा रही है।

बता दें कि महिंद्रा की ओर से पहले भी एक  इलेक्ट्रिक कार पेश की जा चुकीहैं। जो Mahindra XUV400 EV के नाम से बेची जाती है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से आती है।  अब कंपनी अपने ईवी सेक्टर को आगे बढ़ाते हुए अपनी 2 और नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है।

Mahindra आज BE 6e और  XEV 9e नाम की दो इलेक्ट्रिक कार को उतारने जा रही है। फिलहाल लॉच होन से पहले इस कार के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत का खुलासा नही किया गया है।

दोनों एसयूवी के लिए तैयार किया नया प्लेटफॉर्म

बता दें कि ये दोनों इलेक्ट्रिक कार एसयूवी सेगमेंट में होंगी, और ये दोनों ईवी कार INGLO प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। – इस प्लेटफार्म के ज़रिए महिंद्रा एक्सक्लूसिव ईवी आर्किटेक्चर पर फोकस कर रही है. अभी तक महिंद्रा ईवी पोर्टफोलियो में सिर्फ़ 1 EV (XUV 400) है।

BE 6e और XEV 9e का डिजाइन

Mahindra के द्वारा पेश की जाने वाली इन दोनों एसयूवी की डिजाइन के बारे में बात करें तो इसको उतारने से पहले इसमें काफी कुछ डिजाइन का खास ख्याल रखा है। जो इसे पहले से बेहतर बनाने में मदद करते है। इन कार इनोवेशन, एस्थैटिक्स और ऑटोमोटिव डिजाइन में काफी अच्छा लुक लेकर आ रही है। यह कार ग्लोबल मार्केट में 26 नवंबर को अपना नया रंग दिखाने को तैयार है।