नई दिल्ली। 90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में गिना जानी वाली ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। क्योकि वो 24 साल बाद अपने देश वापस लौटी हैं । फिल्मों में आग लगाने वाली यह एक्ट्रेस एक समय 2000 करोड़ के ड्रग्स केस में फसीं हुई थीं।उनका नाम ड्रग्स माफिया के साथ ड्रग्स केस में शामिल रहा हैं।लेकिन इस केस को लेकर  ममता ने एक बड़ा खुलासा किया है।

‘करण अर्जुन जैसी टॉप फिल्मों में किया काम

‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘बाजी’ जैसी दमदार फिल्मों में काम कर चुकीं ममता कुलकर्णी अचानक से गुमनामी के अधेरों में चली गई थी। फिल्मों के बीच काम करने के दौरान ही वो साल 2000 में भारत छोड़ विदेश चली गई थीं। उनका नाम साल 2015-2016 के बीच उस समय सुर्खियों में आया जब, 2000 करोड़ के ड्रग्स मामले में की लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें उनका नाम भी ड्रग्स केस में दर्ज हुआ था। इसी साल ममता को इस केस से राहत मिली थी।

विक्की गोस्वामी को पति मानने से किया इंकार

ममता कुलकर्णी ने 24 साल के बाद इस केस को लेकर कुछ राज खोले है जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2014 में ममता कुलकर्णी का नाम पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग्स केस में जुड़ा था। लेकिन विक्की उनके पति नहीं हैं। उनका कहना है कि वह 2014 में जब वो एक मीटिंग में शामिल हुई थीं, तब उन्हें नहीं पता था कि विक्की किससे मिल रहे हैं।

कोर्ट ने सभी आरोपों से किया बरी

ममता ने कहा-मैं विक्की को जानती थी। 2014 में जब पुलिस ने इस मामले का जिक्र किया तो मैं इसी केस के सिलसिले में उससे मिलने केन्या गई थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह वहां किससे मिल रहा था। मेरा नाम ड्रग केस में शामिल था, लेकिन मेरा उसके कारोबार से कोई लेना देना नही था। अब लंबे समय तक चले केस के बाद कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

क्यों भारत लौटीं ममता कुलकर्णी?

ममता कुलकर्णी ने बटलीवुड को कई हिट फिल्में देने के बाद अचानक से अपना देश छोड़ दिया था। और साल 2000 के दशक में वो विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन 24 साल के बाद वो वापस अपने देश लौट आई हैं। जिसका एलान उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है। मगर वह किसी फिल्म या प्रोजेक्ट को लेकर भारत नहीं लौटी हैं, बल्कि वह महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए देश वापस आ रही हैं।

Pratibha Tripathi: पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड...