नई दिल्ली: MP Board 10th 12th Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आने के बाद अब छत्तीसगढ़ बोर्ड समेत एमपी बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट भी सामने आ गई है। यह परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो रही हैं। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से और कक्षा 12वीं यानी हाई स्कूल की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। ऐसे में जो छात्र मध्य प्रदेश स्टेट बोर्ड से कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की परीक्षा में समम्मलित हो रहे है वे लोग इसके बारे में सारी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in से ले सकते है।
जारी हुआ टाइमटेबिल
बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल 6 अगस्त 2024 को ही जारी किया था। एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा गुरुवार, 27 फरवरी को हिंदी विषय के साथ शुरू होगी और 19 मार्च 2025 को विज्ञान विषय से समाप्त होंगी। वहीं कक्षा 12वीं यानी हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट की परीक्षाएं मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को हिंदी विषय के साथ शुरू होंगी और मंगलवार, 25 मार्च 2025 को गणित विषय से समाप्त होंगी।
एमपी बोर्ड परीक्षा का समय
टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड परीक्षाएं 2025 से एक ही पारी में आयोजित की जाएंगी। जिसका समय सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेंगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा शुरू के निर्धारित समय से 15 मिनट से पहले किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के (सुबह 8.50 बजे से) पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट के (सुबह 8.55 बजे से ) पूर्व प्रश्न पत्र बाटें जाएंगे। बता दें कि बोर्ड जरूरत पड़ने पर एमपी बोर्ड परीक्षा तिथि और समय में परिवर्तन कर सकता है।