नई दिल्ली। बिग बॉस 17’ के विजेता और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियो में बने रहते है। कभी तलाक तो कभी दूसरी शादी उनकी खबरों का खास हिस्सा बना रही है। अब इस समय फारूखी अपनी बच्चे की एक खरतनाक बीमारी को लेकर सुर्खियों में है। जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है।

फारूखी ने बताया था जब उनका बेटा मिखेल डेढ़ साल का था, तब उसे एक दुर्लभ बीमारी थी। उन्होंने बताया कि इस दुर्लभ खतरनाक बीमारी का नाम कावासाकी थी। जिसके चलते  पीड़ितों के शरीर के ब्लड वैसील्स में सूजन होने का कारण बनती है और यह हार्ट को सीधा नुकसान पहुंचाती है।

मुनव्वर ने जेनिस सेक्वेरा के पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें अपने बेटे की इस बीमारी का पता चला तो उस समय उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योकि इस बीमारी का इलाज मंहगा और जेब में पैसा एक भी नही था।

मुनव्वर फारूकी ने कहा,”मेरे सामने बच्चे की जिंदगी की तड़फ आज भी परेशान कर देती है।  डेढ़ साल की उम्र में मेरा बेटा इस खरतनाक बीमारी का शिकार हो गया था। जब उसे अस्पताल ले जाकर जांच हुई तो पता चला कि उसे कावासाकी जैसी घातक बीमारी है। औक इस बीमारी से निजार पाने के लिए उसे तीन ऐसे इंजेक्शन लगते थी जिसकी कीमत ही 75,000 रुपये थी।

 सुन्न हो गए थे मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने आगे कहा,”मैं डॉक्टर को पैसे देने का आश्वासन दिया और उसके इंतजाम में जुट गया।  जैसे ही मैं बाहर निकला, मैं 30-40 मिनट तक सुन्न पड़ गया,क्योकि यह मेरे जिंदगी का सबसे भारी पल था.” उन्होंने बताया कि इसके लिए मैने कई लोगों से मदद मांगी ।

मुनव्वर ने खाई कमजोर नहीं रहने की कसम

मुनव्वर फारूकी ने आगे कहा, “मैं मुंबई सेंट्रल गया, वहां से पैसे का इंतजाम हुआ। बेटे का इलाज हुआ। अब वो स्वस्थ है। इस हादसे को झेलने के बाद, मैंने तय किया कि मैं फिर कभी आर्थिक रूप से कमतर न रहूं।”

मुनव्वर फारूकी  ने इस साल की दूसरी शादी

बता दें कि मुनव्वर फारूकी ने पहली शादी जैस्मीन से की थी जिनसे उनका छह साल का बेटा मिकेल है। इसके बाद पहले पत्नि से तलाक लेने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर ने इस साल मई में मेहजबीन कोटवाला से दूसरी शादी की।

Pratibha Tripathi: पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड...