जियो 5G यूजर्स के लिए बड़ा धमाका, मात्र 1,111 रुपये में 50 दिन का एयरफाइबर

रिलायंस जियो ने अपने 5G ग्राहकों के लिए एक शानदार प्रमोशनल ऑफर पेश किया है। कंपनी का लक्ष्य देशभर में फिक्स्ड-वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर पहुंचाना है। जियो का इरादा हर महीने करीब 10 लाख नए घरों को एयरफाइबर सर्विस से जोड़ने का है।

इस नए ऑफर के तहत 5G यूजर्स को केवल 1,111 रुपये में जियो एयरफाइबर का एक्सेस मिलेगा। यह प्लान 50 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इस प्लान में ग्राहकों से 1,000 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस नहीं ली जाएगी।

इस प्लान के साथ, यूजर्स को 1 Gbps तक की सुपरफास्ट स्पीड के साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो बिना लंबी अवधि के सब्सक्रिप्शन के हाई-स्पीड इंटरनेट चाहते हैं।

अन्य प्लान्स भी हैं खास

जियो ने हाल ही में फ्री इंस्टॉलेशन वाले लॉन्ग-टर्म प्लान्स भी पेश किए हैं। ये प्लान्स 3 महीने और 6 महीने की वैधता के साथ आते हैं। इसके जरिए कंपनी नए ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है।

जियो एयरफाइबर के कुछ अन्य प्लान्स:

599 रुपये: 30 दिनों के लिए 30 Mbps की स्पीड के साथ 1,000 जीबी डेटा। इसके साथ 800 से ज्यादा टीवी चैनल और डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन।

899 रुपये: 30 दिनों के लिए 100 Mbps की स्पीड के साथ 1,000 जीबी डेटा। इसमें 12 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

यह प्रमोशनल ऑफर केवल जियो के 5G यूजर्स के लिए है। जियो अपने ग्राहकों को इस ऑफर की जानकारी टेक्स्ट मैसेज के जरिए दे रहा है। यदि आप जियो 5G का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए उपलब्ध नहीं होगा।