1000 RUPEE NOTE: ये बात तो हम सब जानते हैं कि RBI ने एक बहुत बड़े फैसले से सबको हैरान कर दिया था. वो बड़ा फैसला था 2000 रुपए के नोट को बंद करने का. लेकिन अभी एक फिर से RBI ने लोगों को चौका दिया है. कहा जा रहा है कि 2000 के प्रभाव को कम करने के लिए RBI ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला है 1000 रुपए के नोट का. जी हाँ मार्किट में 2000 रुपए के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार 1000 रुपए लाने वाली है.
अगर आपने भी ऐसी कोई खबर किसी वेबसाइट या अखबार में पढ़ी है तो ये खबर सरासर गलत है. खबर ये है कि सरकार ने 2000 का नोट जरूर बंद किया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ये नोट मार्किट में चलेगा नहीं या इसकी कीमत खत्म हो गयी है. आप इस नोट को बैंक में जमा या फिर इसको चेंज भी करवा सकते हैं. आपको इसे चेंज कराने की आखिरी तारीख 28 सितंबर दी गयी है. आप इस दिन तक रोजाना 2000 की 10 नोट या तो बैंक में जमा करा सकते हैं या तो चेंज भी करा सकते हैं. लेकिन मार्किट में 1000 रुपए नोट नहीं आने वाला है. मार्किट में ऐसी खबरें अफवाह है. RBI के तरफ से ये बातें सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं. RBI ने इस बात को लेकर बयान भी दिया है कि उनके तरफ से एक हज़ार के नोट की सिर्फ अटकलें हैं.