नई दिल्ली। नए साल में अयोध्या में स्थापित रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रृद्धालू एकत्र हुए थे। जिसमें अपने भगवान की एक झलक पाने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे है। अब इसके बीच एक नन्हें बच्चे की भगवान लला के प्रति की भक्ति को देख लोग हैरान हो रहे है। जो मात्र 6 साल की उम्र में 55 दिन पैदल चलकर पंजाब से अयोध्या पहुंचा है।

पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले 6 साल के मासूम मोहब्बत ने अपने अराध्य को मिलने के लिए पैंदल चलकर उनके चरणों में पंहुचने का प्रण लिया था। बच्चे का अस फैसलें को देखकर लोग दंग हो रहे हैं।

6 साल के मोहब्बत ने इस यात्रा की शुरूआत अपनी जन्मभूमि पंजाब से की थी और लगातार 55 दिनों तक पैदल चलने के बाद वो अयोध्या पहुंच गया है। बच्चे के इस कारनामे को देख बड़े बड़े लोग भी सलाम कर रहे है।

1000 KM की दूरी की पार…

फाजिल्का से अयोध्या के बीच की दूरी लगभग 1 हजार किमी की है. इस दूरी को तय करने में मोहब्बत को 55 दिन लगे हैं..

सपने में आया था कोई

बताया जाता है कि इस बच्चे को एक दिन पहले सपने में कोई आया था और नशा के खिलाफ संदेश देने को कहा था। ऐसे में मोहब्बत ने 1 हजार किमी की दूरी तय करके लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया है।