नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार अपने कार्यकाल में हमेशा से ही बेरोजगार लोगों के लिए अथक प्रयास करती रही है। जिसमें उन्हें रोजगार मिले इसके लिए कई बड़ी योजनाएं भी निकाली है। अब इसके बीच अभी हाल ही में हुए रोजगार मेले में सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बांटे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 71 हजार युवाओं को रोजगार मिला। जिसके लिए प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें जॉइनिंग लेटर देकर शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का केंद्र बिंदु युवा आबादी है, और भर्ती प्रक्रिया में ईमानदारी और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर रहा फोकस

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं की भर्ती हुई हैं क्योकि सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाए रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 26 हफ्ते की मातृत्व अवकाश की नीति उनके करियर में मददगार साबित हुई है। ‘प्रधानमंत्री के द्वारा निकाली जा रही अधिकतक योजानाएँ महिलाओं से संबंधित है।

रोजगार मेला देश भर में 45 जगहों पर आयोजित होगा

रोजगार मेला देश भर में 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा जिसके तहत चुने गए अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में जॉइनिंग की जाएगी. इनमें गृह मंत्रालय, इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट, हाई ऐजूकेशन डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एंड फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट शामिल हैं।