नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं, जिसमें एक सिरफिरे युवक ने सरेआम बीच रास्ते में एक छात्रा की गला घोंटकर जान लेने की कोशिश की है। युवक बड़ी ही बेदर्दी के साथ अपनी दोनों टांगो से लड़की को दबाकर दुपट्टे से उसका गला घोंटने की कोशिश करते नजर आया। छात्रा अपने आपको काफी देर तक उससे छुड़ाने की कोशिश करती रही, उसके लगातार चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर राह चलते लोगों ने बमुश्किल से छात्रा को उस युवक के कब्जे से छुड़ाया।
युवक की चंगुल में फंसी छात्रा को जैसे ही छुड़ाया, वो बेहोश हो गई। उसे तुंरत पास की अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या करने के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, इस घटना का वीडियो पास खड़े किसी युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश
— Äbhï$hëk Güptä (@mind_kracker) January 7, 2025
जिला अमरोहा में प्रेमिका को सड़क पर गिराकर गला घोंटकर हत्या की कोशिश, पब्लिक ने बचाया !!
सिरफिरे जिहादी परवेज खान पर FIR दर्ज, तलाश जारी।
रोज़ ऐसी घटनाएं हो रही हैं , लेकिन हिन्दू लड़कियों के दिमाग मे बात नही घुस रही ।
ऐसी लड़कियों को भी सबक सिखाने की ज़रूरत है जो… pic.twitter.com/JZNKkxwNqg
बताया जा रहा है कि युवती मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। और आरोपी उसी के गांव का है। राहुल ने हाल ही में युवती को किसी दूसरे लड़के से बात करते हुए देख लिया । जिसके बाद से उसे इस बात की नाराजगी इतनी थी कि बीते शनिवार की शाम जब छात्रा स्कूटी से अपने गांव जा रही थी तभी गजरौला-समेलपुर मार्ग पर राहुल ने उसे रोक लिया।
स्कूटी रुकते ही राहुल उप पर बज्रघात की तरह टूट पड़ा। युवती एसस पहले कुछ समझ पाती उसने युवती के दुपट्टे से उसका गला पकड़कर घोंटकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। बीच बचाव के दौरान युवती जमीन पर गिर गई। लेकिन उसे वो तब तक घसीटता रहा जब तक कि उसके जान ना निकल जाए। तभी कुछ राहगीरों ने जब इस नजारे को देखा तो उस तड़पती युवती को उसके चंगुल से बाहर निकाला ।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, छात्रा को बेहोश देखकर राहुल वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। और आरोपी की तलाश पुलिस तेजी के साथ कर रही है।