नई दिल्ली। राम जन्मभूमि जो लोगों के श्रृद्धा का सबसे बड़ा केन्द्र है। जिसमें भगवान राम की अभी हाल ही में पूरे विधि विधान से स्थापना हुई है। भगवान राम के दर्शन करने के लिए लोग रात से ही लाइन लगाकर खड़े हो जाते है। और इस भीड़ के बीच किसी तरह की की गतिविधि ना हो, इसके लिए  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है। इस मंदिर में लगी सुरक्षा इतनी गहरी है कि बाहर का कोई परिदां भी इस मंदिर के अंदर पर नही मार सकता है।

लेकिन इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच जगह एक शख्स परिसर की सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर खुफिया कैमरें के साथमंदिर के अंदर तक पहुंच गया। चश्म लगाकर शख्स राम मंदिर में सिंहद्वार के आगे तक पहुंच कर जैसे ही तस्वीरे लेने लगा। तभी उसके चश्मे की लाइट जलना शुरू हो गई। इस पर सुरक्षा में लगे एक सैनिक की नजर उस पर जा टकराई। और वह शख्स संदेह के घेरे में आ गया।

उसे युवक को तुंरत संदेह में पकड़ लिया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। और अपनी पत्नी भी साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आया था। सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया।

यह घटना सोमवार की दोपहर 3 बजे की है। गुजरात के वडोदरा निवासी जानी जयकुमार अपनी पत्नी के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आए थे। उन्होंने 50 हजार की कीमत का कैमरा वाला चश्मा पहन रखा था। जिसे चेकिंग प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मी उसे नहीं पकड़ पाए। सिंहद्वार से आगे पहुंचकर जब वह राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा। तो चश्मे के फ्रेम के दोनों किनारों से कैमरे की लाइट का जलना शुरू हो गया। उसमें एक बटन भी लगा था। जिसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती थी।

चश्मे में लाइट के जलने वहा सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के वाचर अनुराग बाजपेयी की नजर जानी जयकुमार पर पड़ गई। उसने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने तुंरत उस युवक को पकड़ लिया गया। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि वाचर की सक्रियता से युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। बाद मे उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।