आपको बता दें की भोजपुरी फिल्मों में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने बिहार की काराकाट लोकसभा से अपना निर्दलीय नामांकन कर दिया है। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें में उन्होंने लगभग 17 करोड़ (16.75 करोड़) की सम्पाती को दर्शाया है। इसमें उनकी चल तथा अचल दोनों प्रकार की सम्पत्तियाँ शामिल हैं। आइये जानते हैं की कितनी संपत्ति के मालिक है पवन सिंह।

इतनी है संपत्ति

हलफनामें के अनुसार पवन सिंह के पास 5.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास में 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इनकी चल संपत्ति में 5 बैंक खाते, 3 चार पहिया वाहन, 1.39 करोड़ रुपये की एक बाइक, 31.09 लाख रुपये के आभूषण तथा 60 हजार रुपये कैश हैं। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार 2022-23 में पवन सिंह की आय 51.58 लकह रुपये की थी। हलफनामें में बताया गया है की पवन सिंह के पास में पटना तथा आरा में गैर कृषि भूमि भी है। आरा में इनके पास में 4.16 करोड़ रुपये की दो कमर्शियल प्रोपर्टियां हैं। इसके अलावा इनके पास में मुंबई तथा लखनऊ में 6.45 करोड़ रुपये 5 आवासीय सम्पत्तियाँ भी हैं।

आसनसोल से मिलता था टिकट

आपको बता दें की पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन पवन सिंह ने निजी कारणों से चुनाव लड़ने से इंकार कर डाला था। इसके बाद में पवन सिंह ने बीते गुरूवार को अपने गृह राज्य बिहार के काराकाट से निर्दलीय नामांकन कर दिया था। काराकाट से चुनाव लड़ने पर अब बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है।

उपेंद्र कुशवाह से है टक्कर

आपको बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाह काराकाट से उमीदवार हैं। इनसे ही पवन सिंह का सीधा मुकाबला है। काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। अभी उपेंद्र कुशवाह ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। हालांकि राजाराम सिंह महागठबंधन के उमीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। आपको बता दें की काराकाट में आखरी चरण का चुनाव 1 जून को होना है।