नई दिल्ली: छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक में काम करने वाले कलाकार जितने जल्दी चमकते है उतने ही जल्दी इनकी चमक फीकी भी पड़ने लगती है। जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री से काम मिलना बंद हो जाता है। यह इंडस्ट्री ही किस्मत वालों की होती है जो लंबे समय तक राज करते है। आज हम ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस केबारे में बता रहे हैं, जिन्हें मेकर्स और प्रोड्यूसर कोई ऑफर नहीं दे रहे हैं। ऐसे में ये  एक्ट्रेस इस तरह से कर रही है गुजारा

देबीना बनर्जी

इन एक्ट्रेस में सबसे पहला नाम देबीना बनर्जी का आता है जिन्होने रामायण में सीता का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी लेकिन पिछले 3-4 साल के बाद वो  टीवी की दुनिया से गायब हो गई।बस सोशल मीडिया के जरिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब वो अपने व्लॉग के जरिए यूट्यूब से अर्निंग करती है इसके अलावा फैशन और किड ब्रांड एंडोर्स करके अपनी दो बेटियां- लियाना और दिविशा का पालन पौषण कर रहीहै। उनका व्लॉग देबीना डिकोड्स है।

रति पांडे

दूसरा नाम ‘हिटलर दीदी’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रति पांडे का आता है जिन्होंने ‘शादी मुबारक’, ‘देवी आदि पराशक्ति’ जैसी टीवी शोज में काम किया है लेकिन इस एक्ट्रेस को पिछले 3 साल से की काम नही मिल रहा है। इसके बाद से उन्होंने अपने खर्चे को पूरा करने के लिए रति पांडे डायरीज नाम का व्लॉग शुरू किया है। जो इनका अर्निंग का माध्यम बना है।

दीपिका ककर

दीपिका ककर को भला कौन नही जानता। इन्होने काफी लंबे समय से टीवी सिरिल्स में काम किया है लेकिन शादी और बेबी को जन्म देने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो आज भी लाइमलाइट में बनी हुईं हैं उन्होंने ‘दीपिका की दुनिया’ नाम का व्लॉग चलाकर अपनी अर्निग का साधन बनाया है।अब उनके पति शोएब इब्राहिम और ननद भी उनके साथ व्लॉगिंग के काम में लग चुका है।

मोहेना कुमारी सिंह

‘डांस इंडिया डांस सीजन 3’, कुबुल है, गुमराहः एंड ऑफ इनोसेंस जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी मोहेना कुमारी सिंह अब टीवी की दुनिया से कोसो दूर हैं आखिरी बार वो साल 2019 में वह खतरा खतरा खतरा में दिखी थीं. इसके बाद रीवा की राजकुमारी ने शादी करके अपना घरबसा लिया। वो भी मोहेना व्लॉग्स नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं।

रतन राजपूत

‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजे’ ये शो ऐसा था जो हर किसी पहली पसंद बना था स शो में काम करने के बाद से रतन राजपूत की किस्मत ऐसी चमती कि उनकी झोली में   ‘संतोषी मां’, ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट हाथ आए। रतन राजपूत ने खूब पॉपुलैरिटीज हासिल की। लेकिन काफी लंबे समय से वो गायब है। काम ना मिलने के चलते वो व्लॉगिंग की दुनिया में हाथ आजमा रही हैं। यूट्यूब एडवर्टीजमेंट के जरिए लाखों कमा रही हैं.

संभावना सेठ

भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही संभावना सेठ ने कई हिंन्दी फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नही वो बिग बॉस के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट बनकर पना जलवा दिखा चुका है। संभावना इन दिनों व्लॉगिंग के जरिए अपनी रूटीन लाइफ को फैंस को साथ शेयर करती हैं।